इन टिप्स को अपनाकर परीक्षा में मैनेज करें टाइम, करेंगे अच्छा स्कोर
किसी भी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार उस परीक्षा में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं। ऐसा करने के लिए अच्छी स्ट्रेटजी और तैयारी का होना जरुरी है। वहीं परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए अच्छी तैयारी के साथ-साथ अन्य कई चीजों का होना जरुरी है। जैसे कि कई छात्र परीक्षा में टाइम को अच्छी तरह मैनेज नहीं कर पाते और कई प्रश्न छोड़ देते हैं। इसलिए इस लेख में टाइम को मैनेज करने के टिप्स बताएं हैं।
आसान प्रश्नों को पहले हल करें
परीक्षा को समय से हल करने के लिए छात्र पूरा पेपर पढ़े बिना ही हल करना शुरू कर देते हैं। ऐसा करना उनकी सबसे बढ़ी गलती होती है। आपको सबसे पहले पूरे पेपर को पढ़ना चाहिए और समना चाहिए कि आपको कौन-कौन से प्रश्न आते हैं। इसके बाद सरल प्रश्नों को पहले हल करें। कठिन प्रश्नों को पहले हल करने से आपका अधिक समय जाता है और आपका पेपर छूट जाता है।
जितना पूछा जाए उतना ही आंसर दें
सभी सेक्शन में प्रश्नों के आंसर लिखने की शब्द सीमा दी गई होती है। आपको उन्ही शब्द सीमा में लिखना चाहिए। ज्यादा लिखने से आपको ज्यादा नंबर नहीं मिलते हैं, उल्टा आपका समय चला जाता है। अगर किसी प्रश्न के लिए शब्द सीमा नहीं दी गई है तो उतना ही लिखें, जितना कि प्रश्न में पूछा गया है। अधिक लिखने के कारण से अपना समय खराब होता है और बाकी के प्रश्नों को हल करने के लिए समय नहीं बचता।
जल्दी-जल्दी लिखने का प्रयास करें
पेपर को हल करने की शुरूआत में आप अपनी लिखने की स्पीड थोड़ी कम रखते हैं, जिस कारण बाद में आपके पास समय नहीं बचता। इसलिए शुरूआत से लिखने की स्पीड को अच्छा रखें, जिससे कि आपको पर्याप्त समय मिले।
प्रत्येक सेक्शन के लिए समय बांट दें
आप प्रत्येक सेक्शन के लिए समय बांट सकते हैं। आप अपने अनुसार प्रत्येक सेक्शन को समय दें। अपने अनुसार आसान सेक्शन को कम समय और कठिन सेक्शन को अधिक समय दें। अपने द्वारा बांटे गए समय में ही सभी प्रश्नों को हल करें। साथ ही ध्यान दें कि एक ही प्रश्न पर अधिक समय नहीं लगाएं। अगर कोई प्रश्न हल नहीं हो रहा है तो उसे छोड़ दें और बाकी के प्रश्न हल करें।
अच्छे पेन से लिखें
परीक्षा में टाइम मैनेज करने में पेन भी एक महत्वपूर्ण रोल निभाता है। अच्छे पेन से लिखने से आपकी स्पीड और राइटिंग अच्छी आती है। जिस कराण आपको इन चीजों के लिए समय नहीं देना पड़ता है। इसलिए एक अच्छे पेन का चयन करें।