भारतीय छात्र ऐसे बन सकते हैं US CPAs, जानें योग्यता और फीस समेत पूरा विवरण
चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) सबसे अधिक मांग वाले व्यवसायों में से एक है। इसे भारत की एकाउंटिंग की सर्वोच्च डिग्री माना जाता है, लेकिन इसे सभी देशों में मान्यता प्राप्त नहीं है। अमेरिका में सबसे अधिक एकाउंटिंग योग्यता सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (CPA) कोर्स है। इसे ग्लोबली स्तर पर मान्यता प्राप्त है। अकाउंटेंसी के क्षेत्र में CPA को प्रमुख प्रोफेशन माना जाता है। आज के इस लेख में हमने बताया है कि कैसे भारतीय छात्र CPA कोर्स कर सकते हैं।
क्या है CPA पाठ्यक्रम?
CPA पाठ्यक्रम अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट (AICPA) द्वारा प्रशासित किया जाता है। यह दुनिया की सबसे बड़ा एकाउंटिंग बॉडी भी है और ये 122 देशों में उपस्थिति है। CPA पाठ्यक्रम उन लोगों के लिए एकदम सही है, जो ग्लोबली स्तर पर एकाउंटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कार्यक्रम एकाउंटिंग और फाइनेंस प्रोफेशनल्स के लिए अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्रदान करता है।
होनी चाहिए ये योग्यता
स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार CPA के लिए पात्र हैं। M.Com, MBA, भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान के सदस्य, इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सदस्य, इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के मेंबर इसके लिए पात्र हैं। B.Com की डिग्री रखने वाले भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट को अमेरिका में कुछ राज्यों के लिए पात्र हैं। इसेक साथ ही बता दें कि पात्रता मानदंड अलग-अलग राज्यों में भिन्न होते हैं।
इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद बनेंगे CPA
योग्य उम्मीदवार अपनी शैक्षिक आवश्यकताओं को सत्यापित करने के बाद CPA परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने के बाद उम्मीदवारों को CPA परीक्षा के एक पेपर/सेक्शन लेने के लिए नोटिस टू शेड्यूल (NTS) जारी किया जाता है। हर सेक्शन/पेपर को एक नया NTS चाहिए। चार वर्गों को पास करने के बाद छात्रों को कार्य अनुभव की आवश्यकता को पूरा करने, लाइसेंस शुल्क का भुगतान करने और CPA लाइसेंस और AICPA एथिक्स परीक्षा पास करनी होती है।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
CPA बनने के लिए उम्मीदवारों को AICPA द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं को पास करना होगा। CPA परीक्षा विभिन्न देशों में परीक्षा केंद्रों पर आयोजित एक कंप्यूटर-आधारित परीक्षा है। परीक्षा में चार पेपर/विषय ऑडिटिंग एंड अटेंशन, बिजनेस एनवायरनमेंट एंड कॉन्सेप्ट्स, फाइनेंशियल अकाउंटिंग एंड रिपोर्टिंग, और रेगुलेशन होते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों को इन चार भागों को 18 महीनों के अंदर पूरा करना होगा।
कितनी देनी होती है फीस?
US CPA कोर्स एक महंगा कार्यक्रम है। CPA परीक्षा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय उम्मीदवारों को प्रति अनुभाग के लगभग 25,400 रुपये का शुल्क देना होता है। परीक्षा शुल्क के अलावा उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क, एथिक्स परीक्षा, रजिस्ट्रेशन शुल्क, CPA लाइसेंस शुल्क और CPA CPE (कंटीन्यूइंग प्रोफेशनल एजुकेशन) खर्चों का भी भुगतान करना होगा। इसलिए कई उम्मीदवारों के लिए ये कोर्स करना काफी मंहगा होता है।