Page Loader
12वीं के बाद लॉ की पढ़ाई करने के लिए दे सकते हैं ये प्रवेश परीक्षाएं

12वीं के बाद लॉ की पढ़ाई करने के लिए दे सकते हैं ये प्रवेश परीक्षाएं

Jan 04, 2020
10:26 am

क्या है खबर?

12वीं करने के बाद सभी एक ऐसा करियर विकल्प चुनना चाहते हैं, जिसमें वे अच्छा करियर बना सकें। 12वीं के बाद छात्रों के बीच इंजीनियरिंग और मेडिकल में करियर बनाना काफी लोकप्रिय विकल्प है। वहीं कई छात्र लॉ करने का भी विकल्प चुनते हैं, लेकिन छात्रों को लॉ पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षाओं के बारे में पता नहीं होता है। आज के इस लेख में 12वीं के बाद लोकप्रिय लॉ प्रवेश परीक्षाओं के बारे में बताया है।

#1

CLAT है सबसे लोकप्रिय प्रवेश परीक्षा

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) भारत में सबसे लोकप्रिय लॉ प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। CLAT 19 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) में प्रवेश के लिए NLU कंसोर्टियम द्वारा आयोजित किया जाता है। अन्य संस्थान भी इसके स्कोर के आधार पर प्रवेश देती हैं। CLAT 2020 के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। UG और PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा 10 मई, 2020 को आयोजित की जाएगी। ये एक कठिन स्तर की परीक्षा होती है।

#2

AILET में हों शामिल

ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली द्वारा किया जाता है। यह केवल NLU दिल्ली में उम्मीदवारों को प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाती है। AILET नंबरों के आधार पर उम्मीदवारों को पांच वर्षीय पाठ्यक्रम BA LLB (ऑनर्स), LLM और PhD में प्रवेश दिया जाता है। 12वीं पास उम्मीदवार BA LLB (ऑनर्स) के लिए और LLM पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए LLB डिग्री वाले उम्मीदवार पात्र हैं।

#3

LSAT India के लिए करें आवेदन

पियर्सन VUE, LSAT India का आयोजन करता है, जो विश्व प्रसिद्ध लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT) पर आधारित है। यह एक उम्मीदवार के महत्वपूर्ण स्किल का आकलन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस साल परीक्षा का आयोजन 01 मई, 2020 को किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है। परीक्षा दो घंटे और 55 मिनट की होती है, जिसमें उम्मीदवारों को 115 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों को हल करना होगा।

#4

ULSAT भी है काफी लोकप्रिय परीक्षा

यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज़ (UPES) देहरादून BBA LLB, BSc, LLB, BCom LLB और BTech LLB में उम्मीदवारों के प्रवेश के लिए ULSAT का आयोजन करता है। 10वीं और 12वीं में 50 प्रतिशत से अधिक नंबर प्राप्त करने वाले उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। ULSAT के लिए ऑनलाइन ही आवेदन किया जाता है और परीक्षा भी ऑनलाइन आयोजित की जाती है और इसमें 150 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं।

#5

BHU UET के लिए करें रिजस्ट्रेशन

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) भारत के सबसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में से एक है। यह B.A. LL.B (ऑनर्स) में 120 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है। परीक्षा का आयोजन मई के माह में होता है। BHU UET के लिए पंजीकरण फरवरी, 2020 में शुरू होने की उम्मीद है। यह ऑनलाइन शुरू होगा और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।