Page Loader
इस राज्य में निकली स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

इस राज्य में निकली स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Dec 25, 2019
05:45 pm

क्या है खबर?

भर्ती की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

इस तिथि तक होंगे आवेदन

बिहार CHO भर्ती 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2020 है। स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार ने CHO के लिए कुल 1,500 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। भर्ती के लिए उम्मीदवारों को एक परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से एक दिन पहले ही जारी किए जाएंगे।

जानकारी

देनी होगी इतनी आवेदन फीस

आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता?

AYUSH आयुर्वेद/होम्योपैथ/यूनानी में CHO के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आयुर्वेद चिकित्सा और सर्जरी BAMS किया हो। GNM/B.Sc नर्सिंग के लिए उम्मीदवार GNM/B.Sc नर्सिंग में डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की ऊपरी आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए दी गई लिंक से अधिसूचना प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन?

किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करें। इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी भी अपलोड करनी होगी।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। AYUSH अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। GNM/B.Sc Nursing की अधिसूचना यहां से लेंAYUSH और GNM/B.Sc Nursing के लिए यहां से आवेदन करें।