बिहार: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 4,000 से अधिक पदों पर भर्ती शुरू, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार (SHSB) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत 4,050 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 फरवरी, 2022 से शुरू हो चुकी है और इसके आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च, 2022 है।
SHSB के मुताबिक, यह भर्तियां संविदा पर की जानी हैं।
योग्यता
आवेदन के लिए क्या योग्यता चाहिए?
SHSB की नोटिफिकेशन के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) या B.Sc. नर्सिंग या पोस्ट बेसिक B.Sc. नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए।
इसके अलावा उम्मीदवार का इंडियन नर्सिंग काउंसिल या किसी राज्य की नर्सिंग काउंसिल के साथ स्थायी पंजीकरण होना भी अनिवार्य है।
इन पदों पर पहले से काम कर रहे अभ्यर्थियों को अलग से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
वर्ग
किस वर्ग के लिए कितने पद?
इस भर्ती के तहत सामान्य वर्ग के लिए 936, सामान्य महिलाओं के लिए 499, अति पिछड़ा वर्ग (MBC) के 556, MBC महिलाओं के लिए 238, पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 276, BC महिलाओं के लिए 143, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 692, SC महिलाओं के लिए 214, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 24, ST महिलाओं के लिए 11, पिछड़ा वर्ग महिलाओं के लिए 104, आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के लिए 250, EWS महिलाओं के लिए 107 सीटें हैं।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र कितनी होनी चाहिए और वेतन कितना मिलेगा?
आयु सीमा: राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से अधिक और 42 साल से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को बिहार सरकार के नियमानुसार उम्र में छूट मिलेगी।
वेतन: इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 25,000 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा। इसके साथ ही 15,000 रुपये उपलब्धि आधारित इन्सेंटिव का भुगतान किया जाएगा।
जानकारी
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारिक्षत, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को 500 रुपये और बिहार के रहने वाले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला आवेदकों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
आवेदन
भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों पर आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.statehealthsocietybihar.org पर जाएं।
इसके बाद होम पेज पर 'IMPORTANT EVENTS AND DATES' के लिंक पर जाएं।
अब इन पदों की विज्ञप्ति के लिंक पर जाएं।
यहां 'Registration' पर क्लिक करें।
अब मांगी गई सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
इसके बाद प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करें।
भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।