वो नौकरियां जिनमें देश-विदेश घूमने के मिलते हैं पैसे
देश-विदेश में घूमना सबको पसंद होता है, लेकिन इस भाग-दौड़ की जिंदगी में हम इसके लिए अधिक समय नहीं निकाल पाते। ऐसे में जब भी आपको समय मिलता है और आप घूमने निकलते हैं, तब आपके मन में अक्सर यह ख्याल आया होगा कि काश कोई ऐसी नौकरी होती जिसमें आपको घूमने के पैसे मिलते। आज हम आपको कुछ ऐसी ही नौकरियों के बारे में बताएंगे जिvके जरिए आप घूमने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं।
पायलट बनकर बिना पैसे खर्च किए करें यात्रा
अगर आपको एक देश से दूसरे देश में घूमना पसंद है तो आप पायलट बनकर ऐसा कर सकते हैं। इस पेशे में आप दुनिया के अलग अलग देशों में प्लेन चलाकर खुद जा सकते हैं। इतना ही नहीं समय मिलने पर आप अलग-अलग देशों की मशहूर जगहों पर भी घूम सकते हैं। कहीं भी घूमने में सबसे ज्यादा खर्च ट्रैवलिंग माध्यम पर खर्च होता है, लेकिन पायलट को इस चीज के लिए पैसे दिए जाते हैं।
पायलट बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
अब अगर आप पायलट बनने की सोच रहे हैं तो आपके लिए सही एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट (ATP) फ्लाइट स्कूल चुनना सबसे महत्वपूर्ण हो सकता है। इसके लिए आपके पास कक्षा 12 में मैथ्स और फिजिक्स विषय होना जरूरी है।
टूर गाइड बनकर विभिन्न स्थलों की दें जानकारी और कमाएं पैसे
आप जब किसी ऐतिहासिक स्थल पर घूमने जाते हैं तो आपको उसके इतिहास के बारे में जानने की जिज्ञासा जरूर होती होगी। लोग घूमते समय किसी भी जगह की जानकारी के लिए टूर गाइड बुक करते हैं, ताकि वो अनजान जगह पर सुरक्षित तरीके से ट्रैवल कर सकें और वहां के बारे में जान सकें। इसलिए अगर आपको घूमने में मजा आता है तो टूर गाइड का पेशा आपके लिए काफी बेहतर होगा।
टूर गाइड बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
टूर गाइड बनने के लिए सबसे जरूरी है विभिन्न भाषाओं का ज्ञान और कम्युनिकेशन स्किल। इसके अलावा आपकी इतिहास, ट्रेवल और जियोग्राफी पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। एक अच्छा टूरिस्ट गाइड बनने के लिए आपके पास संस्कृति और इतिहास का ज्ञान होना भी जरूरी है।
ट्रैवल ब्लॉगर बनकर घूमने के साथ-साथ लिखकर कमाएं पैसे
लोग बाहर जाने से पहले बजट या अन्य जानकारियों के लिए ब्लॉग पढ़ना या वीडियो ब्लॉग देखना पसंद करते हैं। सीधे सरल शब्दों मे कहा जाए तो ब्लॉगिंग एक मंच है जिसके मध्यम से आप इंटरनेट के जरिए पूरी दुनिया तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। ब्लॉगिंग की डिमांड को देखते हुए कई वेबसाइट ट्रैवल ब्लॉग्स बनवाते या लिखवाते हैं, ऐसे में कंपनियां आपको घूमने और लिखने के लिए खुद पैसे देती हैं।
ट्रैवल ब्लॉगर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
एक अच्छा ट्रैवल ब्लॉगर बनने के लिए जरूरी है कि आप एक अच्छे पाठक बनें। आप एक अच्छे ब्लॉगर तभी बन सकते हैं, जब आप को पता हो कि अच्छे ब्लॉग होते कैसे हैं। इसके लिए आपके पास लिखने की अच्छी कला होना जरूरी है।