यहां मेडिकल ऑफिसर के 700 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
स्वास्थ्य क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में मेडिकल ऑफिसर के 708 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 दिसंबर, 2021 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार JKPSC की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2022 है।
मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए योग्यता और आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
योग्यता: आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास MBBS या भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की पहली या दूसरी अनुसूची या तीसरी अनुसूची (लाइसेंसधारी योग्यता के अलावा) के भाग-II में शामिल मान्यता प्राप्त स्नातक चिकित्सा योग्यता का अधिकार। आयु सीमा: सामान्य वर्ग, नौकरी कर रहे उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, PHC और RBA/SC/ST/ALCIB/OSC/EWS/PSP के उम्मीदवारों की आयु क्रमशः 42 वर्ष और 43 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
परीक्षा से जुड़ी इन महत्वपूर्ण तारीखों का रखें ध्यान
बता दें कि मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर, 2021 से शुरू हो चुकी है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2022 है। वहीं, आवेदन में सुधार करने के लिए उम्मीदवार को 22 जनवरी से 24 जनवरी, 2022 का समय मिलेगा। JKPSC की नोटिफिकेशन के मुताबिक. मेडिकल ऑफिसर भर्ती की लिखित परीक्षा की अनुमानित तिथि 6 मार्च, 2022 है। इस भर्ती के लिए रिजल्ट की तारीख अभी आयोग ने नहीं बताई है।
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
बता दें कि इस भर्ती में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का फीस देना आवश्यक है, जबकि आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये देने होंगे।
भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.jkpsc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद आवेदक को वेबसाइट के होम पेज पर 'Recruitment' सेक्शन में जाना होगा। अब 'Click Apply Button to Apply Online FOR Direct Recruitment Posts' लिंक पर जाएं। इसमें 'Application Form' के विकल्प पर जाएं और मांगी गई जानकारी दर्ज करें। रेजिस्ट्रेशन के बाद अब उम्मीदवार आवेदन फार्म भर सकते हैं। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप आयोग की अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।