Indian Navy Recruitment 2019: भारतीय नौसेना में निकली भर्ती, 2 लाख रुपये तक मिलेगा वेतन
अगर आप भी भारतीय नौसेना भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि भारतीय नौसेना ने यूनिवर्सिटी (UES) एंट्री स्कीम 2020 के तहत होने वाली भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार भारतीय नौसेना भर्ती के लिए आधिारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे पात्रता, आवेदन तिथि आदि आप इस लेख से पढ़ सकते हैं। आइए जानें।
07 जून से करें आवेदन
भारतीय नौसेना UES 2020 के तहत निकली शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के अधिकारी कार्यकारी (IT) और तकनीकी शाखाओं में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 07 जून, 2019 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून, 2019 है। SSB साक्षात्कार दिसंबर, 2019 से अप्रैल, 2020 के बीच आयोजित कराया जाएगा। उम्मीदवार को सारी जानकारी फॉर्म में दिए गए ईमेल पर भेज दी जाएगी। भारतीय नौसेना ने विभिन्न ब्रांच IT, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल में भर्ती निकली है।
क्या होनी चाहिए योग्यता
किसी भी भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए एक बार मांगी गई पात्रता को जांच लें। उसके बाद अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें। अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रासंगिक ट्रेड में 60% नंबर से B.E/B.Tech के अंतिम वर्ष वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। इसके साथ ही उम्मीदवार की जन्म तिथि 02 जुलाई, 1996 से 01 जुलाई, 1999 के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की लम्बाई 157 सेमी होनी चाहिए।
कितना मिलेगा वेतन
उम्मीदवार को उसकी रैंक और पद के अनुसार वेतन दिया जाएगा। उप लेफ्टिनेंट (SLt) को 56,100-1,10,700 रुपये, लेफ्टिनेंट (Lt) को 61,300-1,20,900, लेफ़्टिनेंट कमांडर (Lt Cdr) को 69,400-1,36,900 रुपये और कमांडर (Cdr) को 1,21,200-2,12,400 रुपये तक वेतन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 27 जून, 2019 तक भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होमपेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, ईमेल आईडी आदि विवरण दर्ज करके आवेदन करना होगा। आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार भरे गए विवरण को जरूर जांच लें। आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल कर रख लें।
आधिकारिक अधिसूचना यहां से प्राप्त करें
उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें।