Navodaya Vidyalaya Recruitment: PGT सहित 251 पदों पर निकली भर्तियां, जानें विवरण
टीचर की भर्ती देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। नवोदय विद्यालय में प्रिंसिपल और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के साथ अन्य पदों पर भर्तियां होनी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं तभी आवेदन करें। भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता आदि जानकारी यहां से प्राप्त करें।
14 फरवरी तक करें आवेदन
नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने विभिन्न राज्यों में स्थित नवोदय विद्यालयों के लिए कुल 251 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसमें प्रिंसिपल के लिए 25 पद, असिस्टेंट कमिश्नर के लिए 3, असिस्टेंट ग्रुप C के लिए 2, कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए 3 और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) के 218 पदों पर भर्तियां होनी हैं। उम्मीदवार 14 फरवरी, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2019 है। भर्ती परीक्षा मार्च, 2019 में आयोजित की जाएगी।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को प्रिंसिपल और असिस्टेंट कमिश्नर के लिए Rs. 1,500, असिस्टेंट/ग्रुप C के लिए Rs. 800, PGT/शिक्षक के लिए Rs. 1,000 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क भुगतान नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/ई-चालान के माध्यम से किया जाएगा।
क्या हो योग्यता
सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। अगर आप किसी भी पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आपकी कम से कम शैक्षिक योग्यता स्नातक होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए परास्नातक की डिग्री भी होना आवश्यक है। इसी प्रकार सभी पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग है, लेकिन उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए। तभी वे आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर जाकर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब दिए गए निर्दोशों को पढ़कर आई एग्री पर क्लिक करें। अब मांगे गए विवरणों को दर्ज करें। आवेदन पत्र में दर्ज किए गए विवरणों को सही से जांच ले उसके बाद सबमिट करें। आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र को डाउनलोड करके रख लें।
आधिकारिक अधिसूचना यहां से देखें साथ ही करें आवेदन
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक से आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। रजिस्टर करने के लिए यहां क्लिक करें। लॉग इन यहां से करें।