LOADING...
CA फाउंडेशन कोर्स: जून सत्र की चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ICAI ने जून में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा के नतीजे किए जारी

CA फाउंडेशन कोर्स: जून सत्र की चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Aug 10, 2022
12:57 pm

क्या है खबर?

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से जून में आयोजित की गई चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। ICAI ने CA फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम आज यानि 10 अगस्त को घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में जो अभ्यर्थी शामिल हुए थे, वे अब ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं।

पास

इस बार 25.27 प्रतिशत छात्र हुए पास

CA फाउंडेशन की परीक्षा में कुल 93,729 छात्र उपस्थित हुए थे और 23,693 ने सफलता पाई। यानी इस बार का पास प्रतिशत 25.27 प्रतिशत रहा। परीक्षा में 42,618 पुरूष छात्र शामिल हुए जिसमें से 13,043 ने सफलता पाई, वहीं 42,618 महिला छात्रों में से 10,650 ने सफलता पाई। दिसंबर, 2021 में 30.28 प्रतिशत छात्रों ने यह परीक्षा पास की थी, यानी इस बार का पास प्रतिशत पिछली बार जारी हुए नतीजों से पांच प्रतिशत कम है।

परीक्षा

CA फाउंडेशन की परीक्षाओं का आयोजन कब हुआ था?

बता दें कि ICAI की तरफ से CA फाउंडेशन के जून सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी, 2022 तक चली थी। इसके बाद इस परीक्षा का आयोजन 24, 26, 28 और 30 जून को किया गया था। हालांकि इस दौरान असम में आई बाढ़ के कारण सिलचर परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षाओं को आगे की तारीख के लिए टाल दिया गया था और फिर इनका आयोजन जुलाई में किया गया।

Advertisement

नतीजे

CA फाउंडेशन के नतीजे कैसे देखें?

CA फाउंडेशन के नतीजे देखने के लिए उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट www.icaiexam.icai.org पर विजिट करना होगा। इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध 'Result' सेक्शन में जाएं। यहां संबंधित परीक्षा के लिए रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपने रोल नंबर के साथ 'PIN Number' या 'Registration Number' दर्ज कर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के बाद उम्मीदवार इसे डाउनलोड करके हार्ड कॉपी निकाल सकते हैं।

Advertisement

CA इंटरमीडिएट

CA इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए आज से आवेदन कर सकेंगे छात्र

जो छात्र CA फाउंडेशन की परीक्षा में पास हो गए हैं, वो ICAI की वेबसाइट पर जाकर CA इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए आज से आवेदन कर सकेंगे। CA इंटरमीडिएट का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रों को 7 सितंबर तक का समय दिया जाएगा। इसके बाद इस परीक्षा का आयोजन 1 से 17 नवंबर के बीच किया जाएगा। बता दें कि CA फाउंडेशन की अगले सत्र की परीक्षा का आयोजन दिसंबर के पहले सप्ताह में होने की संभावना है।

जानकारी

CA का मुख्य काम क्या होता है?

CA का काम वित्तीय लेखा-जोखा तैयार करना, वित्तीय सलाह देना, ऑडिट अकाउंट का विश्लेषण करना और टैक्स से संबंधित काम करना होता है। इसके साथ ही इनकम टैक्स रिटर्न के भुगतान का हिसाब-किताब भी CA के जिम्मे ही होता है।

Advertisement