Page Loader
IBPS क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
IBPS क्लर्क की वेबसाइट पर 4 सितंबर तक रहेगा एडमिट कार्ड

IBPS क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Aug 18, 2022
07:47 pm

क्या है खबर?

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कुल 6,035 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए 1 से 21 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, वे IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर केवल 4 सितंबर तक ही एडमिट कार्ड उपलब्ध रहेंगे।

आयोजन

प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कब होगा?

IBPS क्लर्क भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त और 3 और 4 सितंबर को देश के विभिन्न शहरों के परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा समाप्त होने के बाद सितंबर के अंत या अक्टूबर में परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसका आयोजन अक्टूबर में होगा।

परीक्षा

परीक्षा पैटर्न कैसा होगा?

अगस्त और सितंबर के बीच होने वाली इस प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इन्हें हल करने के लिए उम्मीदवार को एक घंटे का समय मिलेगा। IBPS के मुताबिक, इस ऑनलाइन परीक्षा में वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न होंगे और पेपर में अंग्रेजी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में हर सही उत्तर के लिए एक-एक अंक मिलेगा और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

दस्तावेज

परीक्षा केंद्र पर ये दस्तावेज ले जाना जरूरी

परीक्षा के दिन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र पर IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है। इसी के साथ उम्मीदवार अपने साथ वही पासपोर्ट साइज का फोटो लेकर जाएं जो आवेदन फॉर्म में अपलोड की थी। परीक्षा केंद्र पर दोनों फोटो का मिलान किया जाएगा। इसके साथ ही आधार कार्ड या अन्य किसी फोटो पहचान प्रमाण की ओरिजनल कॉपी और एक फोटोकॉपी भी परीक्षा केंद्र पर लेकर जानी होगी।

एडमिट कार्ड

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले IBPS की वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं। यहां होम पेज पर 'Click here to Download Online Preliminary Exam Call Letter for CRP-ClerksXII' लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करने पर एक पेज ओपन होगा। अब यहां इस भर्ती से संबंधित लिंक पर दोबारा क्लिक करें। इसके बाद एक लॉगिन खुल जाएगा जहां आपको आवेदन संख्या दर्ज करनी होगी। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आएगा। इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।