UPSC: सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए मैनेजमेंट विषय की तैयारी कैसे करें?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा के साथ-साथ मुख्य परीक्षा की तैयारी भी करते रहना चाहिए। अन्य विषयों की तुलना में मैनेजमेंट (प्रबंधन) विषय में प्रतियोगिता अपेक्षाकृत कम है क्योंकि इस विषय को अधिकतर वही उम्मीदवार चुनते हैं जिन्होंने अपने ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान इसकी पढ़ाई की हो। अगर आप मैनेजमेंट विषय की तैयारी करना चाहते हैं तो हम आपको इससे जुड़ी जरूरी बातें बताएंगे।
मैनेजमेंट का सिलेबस क्या है?
UPSC की मुख्य परीक्षा में वैकल्पिक विषय के लिए दो पेपर आयोजित किए जाते हैं। इसमें पहले पेपर में प्रबंधकीय कार्य एवं प्रक्रिया, संगठनात्मक व्यवहार एवं अभिकल्प, मानव संसाधन प्रबंध, प्रबंधकों के लिए लेखाकरण, वित्तीय प्रबंध और विपणन प्रबंध से जुड़े टॉपिक से प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं दूसरे पेपर में निर्णयन की परिमाणात्मक प्रविधियां, उत्पादन एवं व्यापार प्रबंध, प्रबंध सूचना प्रणाली, सरकार व्यवसाय अंतरापृष्ठ, कार्यनीतिक प्रबंध और अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय से जुड़े टॉपिक से प्रश्न पूछे जाएंगे।
मैनेजमेंट की तैयारी के लिए मुख्य किताबें कौनसी हैं?
व्यावसायिक संगठन एवं प्रबंधन: आरसी भाटिया प्रबंधन के सिद्धांत: राजीव बंसल वित्तीय प्रबंधन: एससी जैन वित्तीय प्रबंधन: आरके पांडे वित्तीय प्रबंधन: एसपी गुप्ता विपणन प्रबंधन एवं शोध: एससी जैन एवं अनुज श्रीवास्तव विपणन प्रबंधन: अग्रवाल एवं कोठारी मानव संसाधन प्रबंधन: चतुर्भुज मामोरिया, कामेश्वर पंडित, प्रीती रैना मानव संसाधन प्रबंधन: राजकुमार कश्यप अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय: राजीव बंसल अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रबंधन: बीएल माथुर उत्पादन प्रबंधन: राजस्थान हिंदी ग्रंथ अकादमी कार्यनीतिक प्रबंध: सीएन सोंताक्की एवं आरके गुप्ता
पहले और दूसरे पेपर की तैयारी के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
पहले पेपर में प्रबंधन के थ्योरी भाग को शामिल किया गया है। यहां उम्मीदवारों को मार्केटिंग या फाइनेंस के साथ-साथ मानव संसाधन और संगठन व्यवहार जैसे विषयों को पूरी तरह से तैयार करने पर ध्यान देना चाहिए। दूसरा पेपर एप्लिकेशन आधारित है। इस पेपर में संख्यात्मक और केस स्टडी से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए आपको निरंतर अभ्यास की आवश्यकता होगी ताकि आपके इसमें अच्छे अंक आ सकें।
मुख्य परीक्षा में करंट अफेयर्स की तैयारी भी है जरूरी
UPSC सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के अलावा मुख्य परीक्षा में भी करंट अफेयर्स की भी निरंतर तैयारी की आवश्यकता होती है। समसामयिक घटनाओं को सिद्धांतों के साथ समझना और इनका आपसी संबंध जोड़ना आवश्यक है। 'प्रतियोगिता दर्पण' और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय' के अधीन प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित 'योजना' पत्रिका का नियमित अध्ययन करना इस विषय की तैयारी में फायदेमंद हो सकता है। इसके अलावा हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अखबार का नियमित अध्ययन भी उपयोगी हो सकता है।
परीक्षा पैटर्न समझने के लिए पुराने प्रश्नपत्रों से करें अभ्यास
मैनेजमेंट विषय का परीक्षा पैटर्न समझने के लिए उम्मीदवार को पिछले तीन वर्षों के प्रश्नपत्रों को पढ़ने की सलाह दी जाती है। इससे आपको टाइम मैनेजमेंट की समझ भी आएगी जिससे आप अपना पेपर समय पर पूरा कर सकेंगे। इसके अलावा बाजार में उपलब्ध विभिन्न मॉडल टेस्ट पेपर से भी नियमित रूप से तैयारी करते रहना चाहिए ताकि आपको अपनी कमजोरियों का पता चल सके और आप उस अनुसार पढ़ाई कर सकें।
मुख्य परीक्षा में इन वैकल्पिक विषयों का भी कर सकते हैं चयन
अगर आपको मैनेजमेंट का सिलेबस देखने के बाद इस विषय में बहुत अधिक दिलचस्पी नहीं है तो आप एग्रीकल्चर साइंस, भूगोल या लॉ विषय को भी वैकल्पिक विषय के तौर पर चुन सकते हैं।