स्पोर्ट्स साइकॉलजिस्ट के तौर पर ऐसे बनाएं करियर, इन टॉप कॉलेजों से प्राप्त करें डिग्री
खेल के प्रति रुचि रखने वाले अपनी इस रुचि को अपने करियर में बदल सकते हैं। अपनी रुचि को अपने करियर में बदलने से आप एक सफल करियर बना सकते हैं। ऐसे लोंगो के लिए स्पोर्ट्स साइकॉलजिस्ट में करियर बनाना बहुत अच्छा विकल्प है। खिलाडियों की मदद करने की इच्छा करने वाले उम्मीदवार स्पोर्ट्स साइकॉलजिस्ट का विकल्प चुन सकते हैं। आइए जानें क्या है स्पोर्ट्स साइकॉलजिस्ट और कैसे बनाएं इसमें करियर।
क्या है स्पोर्ट्स साइकॉलजिस्ट?
किसी भी खिलाड़ी के लिए शारीरिक तौर पर फिट रहना जितना जरुरी है, उतना जरुरी है मानसिक फिट रहना भी है। तभी खिलाड़ी एक अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। स्पोर्ट्स साइकॉलजिस्ट का काम एक खिलाड़ी को मानसिक तौर पर फिट रखने का होता है। वे इस क्षेत्र में दो तरह से कार्य करते हैं। वे या तो खेल से संबंधित साइकॉलजी पर रिसर्च करते हैं या फिर वे कोच भी सकते हैं।
ऐसे बना सकते हैं करियर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्पोर्ट्स साइकॉलजी एक स्पेशलाइज्ड ब्रांच है। इसमें करियर बनाने के लिए आप बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA), साइकॉलजी में BSc कर सकते हैं। इसके बाद आप इसमें ही आगे मास्टर डिग्री भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही PHd भी कर सकते हैं। इसे करने के बाद कई करियर विकल्प हैं। स्पोर्ट्स साइकॉलजिस्ट को शैक्षिक संस्थानों में भी खिलाड़ियों की देखरेख करने के लिए नौकरी ऑफर की जाती है।
मिलती है कितनी सैलरी?
अगर हम सैलरी की बात करें तो शुरूआती दिनों में बहुत अच्छी सैलरी नहीं मिलेगी। लेकिन जैसे-जैसे इस क्षेत्र में आपका अनुभव बढ़ता जाएगा। मार्केट में प्रोफेशनल तौर पर करियर बनाने पर आप दो लाख रुपये प्रति माह तक कमा सकते हैं।
इन टॉप कॉलेज से कर सकते हैं कोर्स
स्पोर्ट्स साइकॉलजी में डिग्री प्राप्त करने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) से आप BA साइकॉलजी कर सकते हैं। राजस्थान यूनिवर्सिटी से BSc साइकॉलजी कर सकते हैं। इससे कोर्स करके आपको एक अच्छी सैलरी नौकरी कर सकते हैं। BSc साइकॉलजी करने के लिए जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी अच्छा विकल्प है। साथ ही आप कलकत्ता यूनिवर्सिटी, मुंबई यूनिवर्सिटी, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से स्पोर्ट्स साइकॉलजी में BA और MA कर सकते हैं।