
Bihar Polytechnic DCEC 2020 के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECE Board) ने डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (DECE) 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसे Bihar Polytechnic DCEC के नाम से भी जाना जाता है। यह राज्य स्तर की परीक्षा है।
DCEC का आयोजन इंजीनियरिंग, फार्मेसी, पैरामेडिकल आदि के क्षेत्र में विभिन्न पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।
आइए जानें कौन और कब तक कर सकते हैं इस परीक्षा के लिए आवेदन।
तिथियां
इस तिथि तक करें आवेदन
Bihar Polytechnic DCEC 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल, 2020 है। आवेदन पत्र में सुधार 14-16 अप्रैल, 2020 तक किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 13 अप्रैल, 2020 है।
वहीं परीक्षा का आयोजन 02 मई, 2020 को किया जाएगा। जिसके लिए एडमिट कार्ड 22 अप्रैल, 2020 को जारी कर दिए जाएंगे।
जानकारी
क्या है आवेदन शुल्क?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आदि वर्ग के उम्मीदवार को 2,200 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। बिना आवेदन फीस के कोई उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएगा।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को मांगी गई पात्रता को पूरा करना होगा। पात्रता पूरी करने वाले उम्मीदवार को ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा।
इस परीक्षा के लिए 12वीं साइंस (फिजिक्स और केमिस्ट्री अनिवार्य विषय हैं) से करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं या 10वीं के साथ दो साल का ITI का डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।
परीक्षा पैटर्न
क्या है परीक्षा पैटर्न?
परीक्षा केवल ऑफलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र केवल दो भाषाओं अंग्रेजी और हिंदी भाषा में आएगा। परीक्षा 135 मिनट की होगी।
परीक्षा में आपसे 90 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 450 नंबर की होगी। एक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को पांच नंबर दिए जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा में मिगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अच्छा स्कोर करने के लिए एक सही तैयारी और स्ट्रेटजी की बहुत जरुरत है।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर आपको इसके लिए लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद आपको आवेदन करना होगा और आवेदन में अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
इस परीक्षा की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।