इस प्रतियोगिता में शामिल होकर जीतें 26 लाख रुपये का इनाम
क्या है खबर?
अगर आप प्रतिभाशाली हैं तो आपके लिए ये लेख पढ़ना बहुत जरुरी है। आज हम आपको एक ऐसे अवॉर्ड कॉम्पिटीशन के बारे में बताने वाले हैं, जिसको जीतकर आप लाखों रुपये कमा सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं जेम्स डायसन अवॉर्ड कॉम्पिटीशन की।
किसी नए चीज की खोज करने वाले और प्रतिभाशाली छात्रों से इस अवॉर्ड कॉम्पिटीशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जेम्स डायसन अवॉर्ड की अधिक जानकारी जैसे आवेदन लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
कब से कब तक होंगे आवेदन?
जेम्स डायसन अवॉर्ड कॉम्पिटीशन 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 मार्च से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई, 2020 है।
भारत से शॉर्टलिस्ट किए गए टॉप 20 उम्मीदवारों की घोषणा 13 अगस्त, 2020 को की जाएगी।
नेशनल विनर्स (भारत) के नाम 17 सितंबर, 2020 को और इंटरनेशनल विनर के नाम 19 नवंबर, 2020 को घोषित किए जाएंगे।
यह हर साल भारत समेत लगभग 27 देशों के लिए आयोजित होता है।
ईनाम
मिलेगा इतना ईमान
इसमें अलग-अलग स्तर पर विजेताओं की घोषणा होती है और सभी विजेताओं को इनाम दिया जाता है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीतने वाले उम्मीदवार को 30 हजार पाउंड यानी लगभग 27 लाख रुपये ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे। जिसमें से लगभग चार लाख रुपये छात्र के कॉलेज को मिलेंगे। साथ ही दो रनर-अप्स को पांच लाख रुपये का ईनाम मिलेगा।
प्रत्येक देश से एक छात्र राष्ट्रीय स्तर का विजेता होगा, जिसे दो हजार पाउंड यानी लगभग दो लाख रुपये मिलेंगे।
पात्रता
कौन-कौन कर सकता है आवेदन?
इस अवॉर्ड के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता को जांच लें। अगर आप पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें।
पिछले चार साल में इंजीनियरिंग या डिजाइन कोर्स में एडमिशन लेने वाले और कम से कम एक सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी करने वाले आवेदन के पात्र हैं।
साथ ही आप टीम एंट्री भी भेज सकते हैं। टीम का हर सदस्य बताई गई योग्यता को पूरा कर रहा हो।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर Register के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम और मोबाइल नंबर आदि विवरण दर्द करके आवेदन करना होगा।
हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी हुई जानकारी जांच लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या वे हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।