12वीं के बाद त्वचा रोग विशेषज्ञ के रूप में कैसे बनाएं करियर?
बढ़ते प्रदूषण और खराब खान-पान की वजह से त्वचा और बाल से जुड़ी कई तरह की समस्याएं अधिक हो रही हैं। इन समस्याओं का इलाज कराने के लिए लोग त्वचा रोग विशेषज्ञ यानि डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जाते हैं। वर्तमान समय में त्वचा रोग विशेषज्ञ की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में ये क्षेत्र 12वीं के बाद बेहतर करियर विकल्प साबित होगा। आइए जानते हैं 12वीं के बाद त्वचा रोग विशेषज्ञ कैसे बन सकते हैं।
क्या काम करते हैं त्वचा रोग विशेषज्ञ?
त्वचा विज्ञान यानि डर्मेटोलॉजी त्वचा, बालों और नाखूनों के रोगों से निपटने के लिए मेडिकल की एक ब्रांच है। इसमें मेडिकल और सर्जिकल दोनों तरह की उपचार पद्धति शामिल हैं। त्वचा रोग विशेषज्ञ त्वचा, बालों और नाखूनों से संबंधित समस्याओं का इलाज करते हैं। ये डॉक्टर मुख्यता एक्जिमा, सोरायसिस और त्वचा कैंसर संबंधी रोगों का उपचार करते हैं। वर्तमान समय में त्वचा रोगों के इलाज के लिए लेजर उपचार और बोटॉक्स उपचार का इस्तेमाल बढ़ गया है।
कौनसा कोर्स करें?
त्वचा रोग विशेषज्ञ बनने के लिए विज्ञान संकाय से 12वीं पास करना अनिवार्य है। स्नातक डिग्री के रूप में MBBS कोर्स करना होगा, इसके बाद 3 साल का MD इन डर्मेटोलॉजी कोर्स पूरा करना होगा। इसके अलावा छात्र डिप्लोमा इन डर्मेटोलॉजी, ग्रेजुएशन इन डर्मेटोलॉजी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डर्मेटोलॉजी, वेनेरोलॉजी एंड लेप्रोसी, MSc इन डर्मेटोलॉजी, वेनेरोलॉजी एंड लेप्रोसी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन इन डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरोलॉजी, डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरोलॉजी जैसे कोर्स कर सकते है।
किस संस्थान से करें कोर्स?
किसी भी क्षेत्र में अच्छा करियर बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है एक अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेना। त्वचा रोग विशेषज्ञ बनने के लिए भारत में कुछ प्रमुख कॉलेज हैं, इनमें AIIMS दिल्ली और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC) वेल्लोर शीर्ष पर है। इनके अलावा सशस्त्र संसाधन चिकित्सा कॉलेज (AFMC) पुणे, कस्तूरबा चिकित्सा कॉलेज (KMC) मुंबई और जवाहर लाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, डॉक्टर डी वाई पाटिल यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान भी अच्छे हैं।
करियर विकल्प
त्वचा रोग विशेषज्ञ के लिए दुनियाभर में रोजगार के कई अवसर उपलब्ध है। डर्मेटोलॉजिस्ट की डिग्री प्राप्त कर आप कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट, डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरियोलॉजिस्ट, लेप्रोलॉजिस्ट, थेरेपी मैनेजर, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, मेडिकल डर्मेटोलॉजिस्ट, प्रोफेसर जैसे पद पर अपना करियर बना सकते हैं।
कितना मिलेगा वेतन?
कोर्स पूरा करने के बाद त्वचा रोग विशेषज्ञ को अच्छा वेतन मिलता है। भारत में त्वचा रोग विशेषज्ञ का वेतन औसत 6,00,000 से 8,00,000 रुपए सालाना होता है। इस क्षेत्र में अनुभव बढ़ने के साथ वेतन बढ़ता जाता है। आप चाहे तो खुद का अस्पताल भी खोल सकते हैं या किसी बड़े संस्थान में और सरकारी अस्पताल में नौकरी कर अच्छा वेतन प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा अलग-अलग रोगों के उपचार के लिए वर्कशॉप भी चला सकते हैं।