अच्छी नौकरी के लिए समूह चर्चा में सफल होना है जरूरी, ऐसे करें तैयारी
कैंपस भर्ती हो या अन्य भर्ती अभियान, नौकरी हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को समूह चर्चा (ग्रुप डिस्कशन) के चरण से गुजरना पड़ता है। इसमें उम्मीदवारों को लोगों के एक समूह के सामने अपनी बात रखनी होती है। जो उम्मीदवार इसमें सफल हो जाते हैं, उन्हें अगले चरण के लिए बुलाया जाता है। अधिकांश उम्मीदवार इस चरण को लेकर तनाव में रहते हैं। आइए इस चरण में सफलता के लिए कुछ उपयोगी पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स जानते हैं।
अपने परिचय को आकर्षक बनाएं
समूह चर्चा की शुरुआत में उम्मीदवारों को अपना परिचय देना होता है। ऐसे में अपने परिचय को आकर्षक बनाएं। परिचय संक्षिप्त हो, लेकिन उसमें आपकी सभी जरूरी जानकारियां शामिल होनी चाहिए। परिचय तैयार करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपकी खूबियां हाइलाइट हो सकें और लोग आपके व्यक्तित्व के बारे में जान पाएं। परिचय में अच्छे और प्रभावी शब्दों का इस्तेमाल करें। इससे ये संदेश जाएगा कि भाषा पर आपकी पकड़ काफी मजबूत है।
बॉडी लैंग्वेज का ध्यान रखें
दूसरों से बातचीत के दौरान बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान दें। दूसरों पर ऊंगली न उठाएं, अपने हाथों को मिला कर न बैठें। मुट्ठी बांधने से आप असहज और आक्रामक लग सकते हैं। बात करते समय अपने हाथों का उपयोग करें। हमेशा तनकर बैठें, झुकी पीठ और झुके कंधे आत्मविश्वास की कमी को दर्शाते हैं। अगर आप बैठ कर कोई बातचीत कर रहे हैं तो पैरों को लगातार न हिलाएं। इससे आपके घबराए हुए होने का संकेत जाता है।
महत्वपूर्ण तथ्यों को शामिल करें
लोगों के सामने प्रभावाशाली तरीके से अपनी बात रखना जरूरी है। इसके लिए आपको पहले से कुछ तैयारी करनी होगी। उम्मीदवार समूह चर्चा के महत्वपूर्ण टॉपिकों के बारे में पहले से ही रिसर्च कर लें। इस दौरान अच्छे प्वाइंट्स इकट्ठा करें। कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को याद कर लें ताकि चर्चा के दौरान सोचने में समय बर्बाद न हो। अगर आपके पास विषय से संबंधित सटीक जानकारी होगी तो आपका प्रदर्शन ज्यादा बेहतर होगा।
आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखें
अपनी बात आत्मविश्वास के साथ कहना सीखें और लोग क्या कहेंगे, इसके बारे में न सोचें। अगर आप बात करने में घबराएंगे तो लोगों को आपकी क्षमताओं के बारे में पता नहीं चल सकेगा। ऐसे में बातचीत के दौरान सकारात्मक रहें और अपने चेहरे पर तनाव के भाव न आने दें। बोलते समय अपनी आवाज सामान्य रखें और लोगों से आई कॉन्टैक्ट बनाएं। अगर आप बार-बार नीचे या ऊपर की तरफ देखेंगे तो गलत संदेश जाएगा।
अच्छा श्रोता बनें
समूह चर्चा के दौरान केवल बोलते रहना जरूरी नहीं हैं। उम्मीदवारों को दूसरों की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए। इससे आप नए-नए विचारों से परिचित होंगे। इसके अलावा आपको सोचने और अगली प्रतिक्रिया तैयार करने का समय भी मिल सकेगा।