
आयरलैंड में पढ़ाई करना चाहते हैं? जानिए कितनी है कॉलेज फीस और कैसे मिलेगा रोजगार
क्या है खबर?
विदेश में पढ़ाई के लिए आयरलैंड एक आकर्षक गंतव्य है। इस देश में पढ़ाई की लागत ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों की तुलना में कम है।
यही वजह है कि भारतीय छात्र आयरलैंड में पढ़ाई के लिए जाते हैं।
अगर आप भी इस देश में पढ़ाई की योजना बना रहे हैं तो कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी जुटाना जरूरी है।
आइए आयरलैंड के लोकप्रिय कार्यक्रम, पढ़ने का खर्च और रोजगार के अवसरों के बारे में जानते हैं।
कोर्स
आयरलैंड के लोकप्रिय शैक्षिक कार्यक्रम
आयरलैंड में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट स्तर तक के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। लोकप्रिय स्नातक कार्यक्रमों में वास्तुकला, प्रबंधन, दंत चिकित्सा और पशुचिकित्सा विज्ञान हैं।
स्नातकोत्तर कोर्सों में डेटा साइंस, गूगल एनालिटिक्स और MBA प्रमुख कार्यक्रम हैं।
अधिकांश भारतीय छात्र प्रबंधन, वित्त, जीवन विज्ञान, डेटा विश्लेषण, डेटा इंजीनियरिंग, साइबर सुरक्षा, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, फार्मा, व्यवसाय, निवेश और बैंकिंग संबंधी पढ़ाई करने के लिए आयरलैंड जाते हैं।
ये पाठ्यक्रम अंग्रेजी और आयरिश भाषा में उपलब्ध होते हैं।
कॉलेज
आयरलैंड के शीर्ष कॉलेज
आयरलैंड में ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन यूनिवर्सिटी प्रसिद्ध है। इसे QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 98वीं रैंक मिली है।
इसके अलावा यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन, यूनिवर्सिटी कॉलेज कॉर्क, आयरलैंड नेशनल यूनिवर्सिटी, टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ लिमरिक भी शीर्ष विश्वविद्यालय हैं।
इन सभी संस्थानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। आयरलैंड में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का कार्यालय है।
दुनिया की शीर्ष 10 दवा कंपनियों में से 8 यहां स्थित हैं। इसकी वजह से छात्रों को रोजगार के सुनहरे अवसर मिलते हैं।
खर्च
आयरलैंड में पढ़ाई का खर्च
अलग-अलग संकायों में स्नातक कोर्स का शुल्क अलग-अलग है। कला, मानविकी और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की फीस करीब 8 लाख से 14 लाख के बीच है।
इंजीनियरिंग और विज्ञान पाठ्यक्रमों के लिए लगभग 8 से 18 लाख रुपये की फीस भरनी होती है।
मेडिकल की पढ़ाई महंगी है, इसमें लगभग 27 लाख से 43 लाख तक खर्च आता है।
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की फीस थोड़ी अधिक है। आयरलैंड सरकार अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप विकल्प भी देती है।
वीजा
आयरलैंड में वीजा के नियम
आयरलैंड में अध्ययन के लिए वीजा जरूरी है। इस देश में स्टूडेंट वीजा पर नौकरी के भी अवसर मिलते हैं।
अध्ययन वीजा के लिए आवेदन का शुल्क 5,000 से 8,000 रुपये के बीच हो सकता है।
जो छात्र उद्यम या रोजगार विभाग द्वारा जारी रोजगार परमिट पर कम से कम 5 सालों से आयरलैंड में कानूनी रूप से रह रहे हैं, वे दीर्घकालिक निवास अनुमति के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।