गुजरात: जूनियर क्लर्क के 1,000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास ऐसे करें आवेदन
गुजरात में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे 12वीं पास युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (GPSSB) की तरफ से जूनियर क्लर्क और अकाउंट क्लर्क ग्रेड-3 के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1,181 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
8 मार्च से पहले पूरी कर लें आवेदन प्रक्रिया
बता दें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी, 2022 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 मार्च, 2022 निर्धारित की गई है।
आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
जूनियर क्लर्क: GPSSB की तरफ से जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का माध्यमिक या उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से हायर सेकेंडरी यानी कक्षा 12वीं या कोई समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है। अकाउंट क्लर्क: अकाउंट क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित या लेखा विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए।
परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा और आयु कितनी होनी चाहिए?
आयु: जूनियर क्लर्क और अकाउंट क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 36 साल होनी चाहिए। आवेदन शुल्क: इन पदों के लिए जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार, अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रुप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है।
इन पदों के लिए आवेदन कैसे करें?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.gpssb.gujarat.gov.in पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए 'Latest Update' सेक्शन में जाएं। अब 'ADVT NO.12/202122 Junior Clerk Short Advertisement Junior Clerk या Accounts Clerk Class III Advertisement' के लिंक पर जाएं। इसमें 'New Registration' ऑप्शन पर जाएं और अब मांगी गई जानकारी भरकर 'Registration' कर लें। अब रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा कर दें।
वेतन कितना मिलेगा?
इस भर्ती के तहत अगर आपका चयन जूनियर क्लर्क या अकाउंट क्लर्क के पद पर हो जाता है तो आपको महीने का 19,950 रुपये वेतन दिया जाएगा। भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।