दिल्ली विश्वविद्यालय ने वित्तीय सहायता योजना के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया, जानिए किसे मिलेगा लाभ
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के डीन छात्र कल्याण कार्यालय ने वित्तीय सहायता योजना (FSS) 2023-24 की घोषणा की है। इस योजना के तहत उम्मीदवारों को उनकी वार्षिक पारिवारिक आय के आधार पर शुल्क माफी दी जाती है। इसका लाभ उठाने के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। 10 जनवरी को शाम 5 बजे पंजीकरण विंडो बंद हो जाएगी। आखिरी तारीख गुजरने के बाद पंजीकरण का दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
दिल्ली विश्वविद्यालय के किसी भी विभाग से पूर्णकालिक स्नातक या स्नातकोत्तर कार्यक्रम में पढ़ रहे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। केवल BTech और 5 वर्षीय एकीकृत लॉ (विधि) पाठ्यक्रम में नामांकित छात्र आवेदन के पात्र नहीं है। आवेदन के लिए छात्रों की 2 श्रेणियां बनाई गई हैं। पहली श्रेणी में न्यूनतम 4 लाख रुपये सालाना पारिवारिक आय वाले और दूसरी श्रेणी में 4 से 8 लाख रुपये सलाना पारिवारिक आय वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।
कितना लाभ मिलता है?
इस योजना के तहत पहली श्रेणी के उम्मीदवारों का वास्तविक शुल्क का 100 प्रतिशत या अधिकतम 10,000 रुपये तक शुल्क माफ किया जाएगा। दूसरी श्रेणी के लिए वास्तविक शुल्क का 50 प्रतिशत या अधिकतम 8,000 रुपये तक शुल्क माफ होगा। शुल्क माफी में परीक्षा शुल्क और छात्रावास शुल्क को छोड़कर छात्रों द्वारा भुगतान किए गए शुल्क के सभी घटक शामिल होंगे। BTech और 5 वर्षीय एकीकृत लॉ पाठ्यक्रम के उम्मीदवारों को दाखिले के समय ही शुल्क माफी दी जाती है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले डीन छात्र कल्याण कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां होम पेज पर उपलब्ध 'वित्तीय सहायता योजना (FSS) 2023-24 एप्लाई लिंक' पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें। अब सभी आवश्यक दस्तावेज निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें। छात्र अपने आवेदन पत्र और दस्तावेजों को निदेशक से सत्यापित जरूर करवाएं और उनकी अनुशंसा के बाद ही पत्र जमा करें।
किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को वार्षिक पारिवारिक आय प्रमाणपत्र की स्व प्रमाणित प्रति जमा करानी होगी। नोटरी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र स्वीकृत नहीं किया जाएगा। इसके अलावा परिवार के सदस्यों (माता, पिता, अविवाहित भाई और बहन) की नवीनतम आयकर रिटर्न प्रतियां, छात्र का पैन कार्ड, केंद्र/विभाग के प्रमुख/निदेशक द्वारा हस्ताक्षरित बोनाफाइड प्रमाण पत्र की प्रति, परीक्षा की अंकतालिका, नवीनतम शुल्क रसीद और बैंक पासबुक की प्रति जैसे दस्तावेज पंजीकरण के लिए जरूरी हैं।