CA और CS में क्या हैं अंतर? वेतन, स्कोप, करियर आदि सब यहां से जानें
भारत में कॉमर्स से 12वीं करने वाले छात्रों के बीच चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) और कंपनी सेक्रेटरी (CS) सबसे लोकप्रिय करियर विकल्प है। चार्टर्ड अकाउंटेंसी, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया और कंपनी सेक्रेटरी, इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया द्वारा प्रस्तुत किया जाता है। कई छात्र अधिकतर इन दोनों में कन्फ्यूज हो जाते हैं कि उनके लिए कौन सा विकल्प बेहतर है। हम अपने आज के लेख में दोनों में अंतर के साथ-साथ अन्य कई चीजें भी बताने वाले हैं।
क्या है CA और CS?
चार्टर्ड अकाउंटेंट अपनी अकाउंटेंट स्किल्स से फर्मों और कंपनियों के जोखिमों, नुकसानों और खातों को सही से बनाए रखने का काम करते हैं। वे किसी भी फर्म के मुनाफे को बढ़ाने के लिए विभिन्न डोमेन जैसे ऑडिट, कराधान, निवेश, वित्त, आदि पर काम करते हैं। वहीं कंपनी सेक्रेटरी प्रशासन, वित्त, लेखा, कराधान आदि के मामलों पर कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सलाहकार के रूप में कार्य करते हैं। उनका काम व्यवसाय और कंपनी कानूनों पर सलाह देना होता है।
करियर में होता है ये अंतर
इन दोनों करियर की शुरुआत कॉमर्स क्षेत्र से ही होती है, लेकिन आगे जाकर दो अलग-अलग हिस्सों में बदल जाती है। गणित इन दोनों में से किसी के लिए भी एक अनिवार्य विषय के रुप में नहीं होता है, लेकिन आपके पास गणित (खासकर CA के लिए) की अच्छी और ठोस समक्ष होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं है, तो इन पाठ्यक्रमों में कठिनाइयों का सामना करना पढ़ेगा। दोनों करियर आपके भविष्य के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं।
इतने साल के होते हैं कोर्स
CS और CA दोनों तीन चरण के कोर्स होते है, लेकिन चरणों की अवधि अलग-अलग होती है। CS, CA से कम समय का यानी छोटा कोर्स है। CS करने में लगभग 2-3 साल लगते हैं और CA करने में लगभग 5 साल लगते हैं।
CA के लिए ऐसे करें रजिस्टर
CA बनने के लिए सबसे पहले इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) से रजिस्टर करना होगा। सबसे पहले योग्यता प्रोफेशनल टेस्ट (CPT) पास करके बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री प्राप्त करें। इसके बाद एकीकृत व्यावसायिक क्षमता (IPC) परीक्षा को पास करें। फिर 3 वर्षों के लिए आर्टिकलशिप करें। इसके बाद CA फाइनल परीक्षा पास करें। कोर्स में दाखिला लेने के लिए आप 12वीं के बाद CPT परीक्षा दे सकते हैं और सीधे IPC के लिए रजिस्टर नहीं कर सकते।
CS के लिए ऐसे करें रजिस्टर
सबसे पहले इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) के साथ रजिस्टर करें। इसके बाद आप आठ महीने का फाउंडेशन का कोर्स करें। इसके बाद एक वर्ष के लिए एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम करें। फिर एक वर्ष का प्रोफेशनल प्रोग्राम करें। साथ ही आप स्नातक पास करने के बाद कंपनी सेक्रेटरी कोर्स भी कर सकते हैं। इसके लिए पहले स्नातक करें फिर सीधा एक वर्ष का एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम और एक वर्ष का प्रोफेशनल प्रोग्राम करें।
क्या अंतर है वेतन में
यदि किसी कंपनी को वित्त क्षेत्र में किसी की आवश्यकता होती है, तो आमतौर पर कंपनी CA को CS से अधिक पसंद करती है। क्योंकि CS की तुलना में CA के पास अधिक ज्ञान और विशेषज्ञता होती है। इससे आप CS कोर्स के महत्तव को कम नहीं समझें। यह उतना ही अच्छा है। CA के लिए वार्षिक वेतन लगभग 6-7 लाख रुपये, वहीं CS के लिए वार्षिक वेतन 3-4 लाख रुपये होता है।