विदेश में पढ़ाई के लिए जा रहे हैं? प्राथमिकता के साथ पूरे करें ये काम
वर्तमान समय में उच्च शिक्षा की मांग बढ़ गई है। इसके चलते पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले भारतीयों की संख्या में भी ईजाफा हुआ है। भारत से हर साल हजारों छात्र विदेश में पढ़ाई के लिए जाते हैं। विदेश में पढ़ाई के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं को पास करना और वैध दस्तावेज होना जरूरी है। अगर आप अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में अध्ययन के लिए जा रहे हैं तो इन कामों को प्राथमिक तौर पर पूरा करें।
स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा बनवाएं
बदलते समय के साथ मेडिकल खर्चे भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में विदेश में अध्ययन के लिए जाने से पहले स्वास्थ्य बीमा में निवेश करना महत्वपूर्ण है। विदेश में किसी आपातकालीन स्थिति से बचने के लिए अपने मेडिकल रिकॉर्ड की प्रति साथ ले जरूर जाएं। विदेश में पढ़ाई करने के दौरान आपके पास विश्वसनीय दुर्घटना बीमा होना भी जरूरी है। इसके साथ ही आपातकालीन निकासी और स्वदेश वापसी के लिए भी कवरेज होना चाहिए।
यात्रा दस्तावेज तैयार करें
विदेश में पढ़ाई के लिए सबसे ज्यादा जरूरी दस्तावेजों में पासपोर्ट और वीजा शामिल है। विश्वविद्यालय से पुष्टिकरण पत्र, अंग्रेजी भाषा प्रवीणता प्रमाणपत्र भी बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में यात्रा से पहले सभी आधिकारिक दस्तावेजों को एकत्रित कर लें। किसी भी दस्तावेज की भूल आपको बड़ी परेशानी में डाल सकती है। सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की कम से कम 2 फोटोकॉपी करवा लें। अपनी पुरानी शैक्षिक अंकतालिकाओं और महत्वपूर्ण प्रमाणपत्र भी साथ लेकर जाएं।
वित्तीय योजना बनाएं
स्कॉलरशिप के बिना विदेश में पढ़ाई करना काफी महंगा होता है। विदेश में रहने, खाने, परिवहन का खर्च काफी ज्यादा होता है। खासतौर पर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में पढ़ाई का खर्च लाखों में है। ऐसे में छात्रों को एक अच्छी वित्तीय योजना बनानी चाहिए। आप पढ़ाई के लिए कितने साल विदेश में रहेंगे, इस पर विचार करते हुए अपनी वित्तीय स्थिति की समीक्षा करें। वित्तीय परेशानी से बचने के लिए एजुकेशन लोन पर विचार कर सकते हैं।
आवास की तलाश करें
विदेश जाने से पहले ही आवास की तलाश शुरू कर देना चाहिए ताकि जब आप वहां पहुंचे तो ज्यादा समय बर्बाद न हो। ऐसे साथियों से बात करें जो विश्वविद्यालय में पढ़ रहे हैं या पढ़ने जा रहे हैं। इनसे आवास विकल्पों के बारे में पूरी जानकारी जुटाएं। आवास की तलाश के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की मदद लें। अपने नेटवर्क का विस्तार करें। अगर आप अकेले रहने पसंद नहीं करते तो रूममेट की तलाश करें।
पैकिंग करें
विदेश में अध्ययन के लिए जाने से पहले अच्छी तरह पैकिंग कर लें। बहुत सारा सामान ले जाने से बचें, केवल रोजमर्रा की गतिविधियों के लिए आवश्यक चीजें ले जाएं। अपने शैक्षिक और व्यक्तिगत पहचान के दस्तावेज सावधानी के साथ रख लें। एक प्राथमिक मेडिकल किट तैयार करें और इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं के लिए अलग बैग बनाएं। आप जिस देश में जा रहे हैं वहां के मौसम के अनुसार कपड़े जरूर साथ लेकर जाएं।