अग्निपथ योजना में बड़ा बदलाव, अब ये युवा भी कर सकेंगे अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन
भारतीय सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। सेना ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए योग्यता मापदंडों को व्यापक कर दिया है। नए नियमों के मुताबिक, अब तकनीकी श्रेणी के पदों पर ITI/पॉलिटेक्निक से ग्रेजुएट हुए युवा भी आवेदन कर सकेंगे। इस बदलाव के बाद भारतीय सेना में और अधिक युवा आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बदलाव की अधिसूचना देख सकते हैं।
इस फैसले से क्या फायदा होगा?
सरकार की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के बाद अब पूर्व-कुशल युवाओं और ITI/पॉलिटेक्निक पास छात्रों को भी आवेदन का मौका मिल सकेगा। इस फैसले के जरिए व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा। माना जा रहा है कि इस फैसले से पूर्व-कुशल युवाओं की सेना में भर्ती होगी और ट्रेनिंग में लगने वाले समय को कम करने में मदद मिलेगी। इससे जल्द से जल्द पदों पर नियुक्ति की जा सकेगी।
पहले क्या नियम था?
अग्निवीर के विभिन्न पदों के लिए 10वीं और 12वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं और पूर्व की अधिसूचना के अनुसार ग्रेजुएट उम्मीदवारों के आवेदन का नियम नहीं था। पहले केवल 10वीं और 12वीं पास युवा ही आवेदन कर सकते थे, लेकिन अब पात्रता मापदंड को व्यापक कर दिया गया है। इस बार चयन प्रक्रिया में भी बदलाव हुआ है। अब अग्निवीर बनने के लिए युवाओं को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी और बाद में फिजिकल टेस्ट होगा।
क्या है अग्निपथ योजना?
केंद्र सरकार ने 14 जून, 2022 को अग्निपथ योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत थल सेना, वायुसेना और नौसेना में योग्य युवाओं की भर्ती की जाती है। अग्निपथ योजना के तहत 17.5 साल से 23 साल के युवाओं को केवल 4 साल के लिए सेना में भर्ती करने का प्रावधान है। 4 साल के बाद केवल 25 प्रतिशत युवाओं को सेवा में नियमित किया जाता है।
4 साल बाद सेवानिवृत्त युवाओं को क्या मिलेगा?
अग्निवीरों को सेवा के दौरान 30,000 से 40,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है। वेतन में से 30-30 प्रतिशत पैसा सेवानिधि पैकेज के लिए कटेगा। 4 साल में सेवानिधि पैकेज में कुल 10,40,000 रुपये जमा हो जाएंगे। सेवानिवृत्त अग्निवीरों को 11,71,000 रुपये दिए जाएंगे।
अग्निपथ योजना के लिए चल रहे हैं आवेदन
भारतीय सेना के द्वारा अग्निवीरों की भर्ती के लिए 16 फरवरी से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार, भर्ती में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल क्लर्क, स्टोर कीपर और ट्रेड्समैन के पद भरे जाएंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च है। चयन प्रक्रिया के लिए लिखित परीक्षा 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।