Page Loader
ICAI CA इंटर के नतीजे जारी, औरंगाबाद के रंजन काबरा ने किया टॉप
औरंगाबाद के रंजन काबरा ने टॉप की CA इंटर परीक्षा

ICAI CA इंटर के नतीजे जारी, औरंगाबाद के रंजन काबरा ने किया टॉप

लेखन तौसीफ
Jul 21, 2022
04:49 pm

क्या है खबर?

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) इंटर के मई सत्र के नतीजे जारी कर दिए हैं। समूह-I के लिए पास प्रतिशत 13.30 रहा, जबकि समूह-II के लिए पास प्रतिशत 12.45 रहा। समूह-I और समूह-II दोनों को मिलाकर छात्रों का औसत पास प्रतिशत 5 प्रतिशत रहा जो कि पिछले सत्र के मुकाबले कम है। इस परीक्षा में औरंगाबाद के रहने वाले रंजन काबरा ने टॉप किया है।

रंजन

रंजन के पिता भी हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट

इस परीक्षा में टॉप करने वाल 20 वर्ष के रंजन के 800 में से 666 अंक आए हैं और उनके पिता भी पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।। वे फिलहाल पुणे में हैं और अपनी CA की पढ़ाई के साथ-साथ बैचलर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्हें खाली समय में उपन्यास पढ़ना पसंद है और पढ़ाई के दौरान अपनी मानसिक थकान कम करने के लिए OTT प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी शो देखते हैं।

आयोजन

14 मई से 31 मई तक आयोजित हुई थीं CA इंटर की परीक्षाएं

CA इंटर की परीक्षाओं का आयोजन 14 मई से 31 मई तक ऑफलाइन मोड में किया गया था। समूह-I में 80,605 छात्र उपस्थित हुए जिनमें से 10,717 उम्मीदवारों ने CA इंटर की परीक्षा पास की है। वहीं समूह-II में 63,777 छात्र उपस्थित हुए जिनमें से 7,943 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। इसके अलावा 24,475 उम्मीदवारों ने दोनों समूहों में भाग लिया। इनमें से सिर्फ 1,337 उम्मीदवार पास हुए हैं।

नतीजे

ICAI CA इंटर के नतीजे कैसे देखें?

सबसे पहले उम्मीदवार ICAI की अधिकारिक वेबसाइट www.icaiexam.icai.org पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर महत्वपूर्ण घोषणा सेक्शन पर क्लिक करें। अब यहां ICAI CA इंटर परिणाम लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन पेज पर रोल नंबर और पासवर्ड जैसी जानकारी दर्ज करें। अब ICAI CA इंटर परीक्षा का परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। रिजल्ट देखने के बाद उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।

आवेदन

सफल उम्मीदवार CA फाइनल परीक्षा के लिए करें आवेदन

CA इंटर परीक्षा के प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और सभी पेपरों में कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को उत्तीर्ण माना जाता है। CA इंटर के दोनों समूहों को पास करने में कामयाब रहने वाले योग्य उम्मीदवार अब ICAI आर्टिकलशिप ट्रेनिंग की तैयारी शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा छात्रों को CA फाइनल परीक्षा के लिए भी आवेदन करना होगा जिसके लिए 10 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।