BPSC Judicial Service Main Exam 2019: स्थगित हुई परीक्षा, जानें अब कब होगी परीक्षा
क्या है खबर?
अगर आप बिहार न्यायिक सेवा मेन परीक्षा में शामिल होने वाले थे, तो आपके लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरूरी है।
BPSC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि आयोग ने बिहार न्यायिक सेवा मेन परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
आयोग ने इस परीक्षा को स्थगित करने का कोई कारण अभी तक नहीं बताया है।
आइए जानें क्या है पूरी खबर।
तिथियां
20 फरवरी से शुरू होनी थी परीक्षा
BPSC ने प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 07 जनवरी, 2019 को जारी कर दिया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में स्क्रीनिंग होने के बाद लगभग 1,100 उम्मीदवारों को मेन परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया था।
मेन परीक्षा कल से यानी कि 20 फरवरी, 2019 से 28 फरवरी, 2019 तक आयोजित होनी थी।
जो उम्मीदवार न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए हैं, केवल वे ही मेन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
परीक्षा
अब कब होगी परीक्षा
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार बिहार न्यायिक सेवा मेन परीक्षा को आयोग के अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
इसका मतलब अभी मेन परीक्षा की संशोधित तिथियां जारी नहीं की गई हैं। आयोग के अगले आदेश आने तक परीक्षा स्थगित रहेगी।
लेकिन जल्द ही परीक्षा की संशोधित तिथियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएंगी।
मुख्य परीक्षा में पांच पेपर करेंट अफेयर्स, जनरल साइंस, जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश और लॉ ऑफ एविडेंस एंड प्रोसीजर शामिल हैं।
जानकारी
आधिकारिक नोटिस यहां से देखें
उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर www.bpsc.bih.nic.in जाकर स्थगित परीक्षा के लिए नवीनतम नोटिस देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी नोटिस पढ़ सकते हैं। नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।