BPSC 67वीं प्रारंभिक परीक्षा तिथि में फिर बदलाव, जानें अब कब होगी परीक्षा
क्या है खबर?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा को एक बार फिर से स्थगित दिया है।
आयोग की तरफ से मंगलवार को जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार अब प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 7 मई, 2022 को होगा।
इससे पहले यह प्रतियोगी परीक्षा 30 अप्रैल को आयोजित की जानी थी।
जिन उम्मीदवारों ने BPSC की इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं।
भर्ती
BPSC 802 पदों पर करेगा भर्ती
आयोग की तरफ से आयोजित इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 16 विभागों में कुल 802 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
बता दें कि आयोग ने 24 सिंतबर, 2021 को 67वीं BPSC के लिए आवेदन मांगे जाने का विज्ञापन जारी किया था। इस दौरान आयोग की तरफ से 555 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए थे, लेकिन इस दौरान कई बार सीटें बढ़ीं और अब आयोग 802 पर भर्ती करेगा।
नियुक्ति
BPSC में चयन के बाद इन पदों पर होगी नियुक्ति
बिहार प्रशासनिक सेवा
स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर
जूनियर इलेक्शन ऑफिसर
बिहार एजुकेशन सर्विस
डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर
लेबर सुपरिटेंडेंट
डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर
असिस्टेंट डायरेक्टर (सोशल सिक्योरिटी)
असिस्टेंट डायरेक्टर (चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विसेस)
असिस्टेंट प्लानिंग ऑफिसर
रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर
म्यूनिसिपल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर
रिवेन्यू ऑफिसर और समकक्ष
सप्लाई इंस्पेक्टर
ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर
ब्लॉक SC, ST वेलफेयर ऑफिसर
बिहार पुलिस सेवा
सब रजिस्ट्रार
अधीक्षक मध्य निषेध
अवर निबंधक
संयुक्त अवर निबंधक
आवेदन
आयोग को छह लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए
इस बार BPSC को प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 6,02,221 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
कुल आवेदनों में महिला उम्मीदवारों की संख्या 1,82,545 है, यानि 30 प्रतिशत से अधिक आवेदन महिलाओं के हैं।
BPSC 60-62वीं परीक्षा में महिलाओं की भागीदारी मात्र 17 प्रतिशत थी।
वहीं 63वीं और 64वीं परीक्षा में महिलाओं के फॉर्म भरने का प्रतिशत बढ़कर क्रमशः 20 और 24 हो गया था।
65वीं और 66वीं परीक्षा के लिए 28 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने आवेदन किए थे।
जानकारी
दो घंटे की परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाएंगे
BPSC प्रारंभिक परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी, इसमें 150 सवाल पूछे जाएंगे और निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। ज्यादातर सवाल सामान्य अध्ययन से पूछे जाएंगे और इसके साथ ही भारतीय राजनीति, भूगोल, इतिहास विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
तीन बार स्थगित हो चुकी है BPSC की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा
बता दें कि BPSC की तरफ से 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा पहले 15 दिसंबर, 2021 को आयोजित होनी थी, लेकिन राज्य में उस दौरान हो रहे पंचायत चुनाव की वजह से आयोग को यह परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी।
इसके बाद आयोग ने परीक्षा की तारीख 23 जनवरी, 2022 करवाने की सूचना दी, लेकिन फिर इस परीक्षा को 30 अप्रैल को घोषणा हुई।
अब आयोग ने यह परीक्षा 7 मई को आयोजित करने की घोषणा की है।