बिहार: 69वीं प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को, BPSC ने उम्मीदवारों के लिए जारी किए दिशानिर्देश
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 69वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को है। परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा में लगभग 2,70,000 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। आज (28 सितंबर) आयोग के सचिव रवि भूषण और संयुक्त सचिव कुंदन कुमार ने प्रारंभिक परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देशों की जानकारी साझा की। आइए जानते हैं परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को किन निर्देशों का पालन करना होगा।
488 केंद्रों पर होगी परीक्षा
इस परीक्षा के लिए पूरे राज्य में कुल 488 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी पटना में कुल 35 केंद्र हैं, इनमें कुल 20,980 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। हर साल की तरह इस साल भी परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा कक्ष और प्रवेश द्वार पर CCTV कैमरा लगाए गए हैं। जिला और आयोग के मुख्यालय पर स्थित कंट्रोल रूम से इनकी मॉनिटरिंग की जाएगी। उम्मीदवारों की OMR शीट भी सील्ड बॉक्स में रखी जाएंगी।
प्रवेश पत्र की अतिरिक्त कॉपी ले जाना है जरूरी
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र ले जाना जरूरी है, उसके बिना प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। उम्मीदवार अपने साथ प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त कॉपी जरूर लेकर जाएं। परीक्षा के दौरान वीक्षक के सामने अतिरिक्त कॉपी पर हस्ताक्षर कर उसे सौंपना होगा। प्रवेश पत्र पर फोटो स्पष्ट न होने पर उम्मीदवार आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र में से किसी एक दस्तावेज को ले जाएं। स्पष्ट और नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाना भी जरूरी है।
ढाई घंटे पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र
प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के प्रवेश से पहले दस्तावेज सत्यापन और फोटो का मिलान किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले से प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा। परीक्षा से 1 घंटे पहले यानि 11 बजे प्रवेश बंद हो जाएगा। ऐसे में उम्मीदवार जल्दी परीक्षा केंद्र पहुंच जाएं ताकि सत्यापन का काम समय से पूरा हो सके। उम्मीदवारों को तय समय सीमा के पहले परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इन वस्तुओं के साथ प्रवेश प्रतिबंधित
परीक्षा केंद्र में कोई भी घड़ी, पर्स, चश्मा, हैंडबैग, कृत्रिम आभूषणों के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षार्थी कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पैन और मार्कर लेकर नहीं जा सकेंगे। मोबाइल फोन, ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी प्रतिबंधित रहेंगे। अगर किसी उम्मीदवार के पास ये वस्तुएं मिलती हैं तो उसे कदाचार माना जाएगा। ऐसी स्थिति में उम्मीदवारों को परीक्षा देने से वंचित किया जा सकता है। इसके अलावा अफवाह फैलाने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा के माध्यम से भरे जाएंगे 429 पद
इस परीक्षा के जरिए कुल 429 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती अभियान के जरिए राज्य कर सहायक आयुक्त, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक जैसे पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी।