UPRVUNL: जूनियर इंजीनियर और अकाउंटेंट समेत कई पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट अकाउंटेंट और लैब असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 28 जनवरी, 2022 से आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 29 फरवरी, 2022 तक आवेदन किया जा सकता है।
किस पद के लिए कितनी रिक्तियां निकली हैं?
UPRVUNL इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) के 82 पद, असिस्टेंट अकाउंटेंट के 21 पद, केमिस्ट ग्रेड (II) के 14 पद और लैब असिस्टेंट के 17 पदों पर भर्ती करेगा।
इन पदों पर आवेदन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कॉमर्स में डिग्री होनी चाहिए। केमिस्ट ग्रेड-II के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास रसायन विज्ञान में MSc की डिग्री होनी चाहिए। लैब असिस्टेंट के पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का रसायन विज्ञान में 12वीं पास होना अनिवार्य है।
आवेदन के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए और आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
आयु सीमा: जूनियर इंजीनियर, लैब असिस्टेंट पदों के लिए आवश्यक न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है, वहीं केमिस्ट ग्रेड-II और लैब असिस्टेंट पदों के लिए आवश्यक न्यूनतम आयु 21 वर्ष है। इन सभी पदों के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदन शुल्क: इन पदों पर आवेदन करने के लिए 1,180 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को 826 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को सिर्फ 12 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
इन पदों के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.uprvunl.org पर जाएं। अब होमपेज पर इन पदों की भर्ती के उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें। ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण सक्रिय होने के बाद पंजीकरण करें। लॉगिन पर जाकर उम्मीदवार अपनी जानकारियों को दर्ज करें। अब आवेदन पत्र पूरा होने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें। अधिक जानकारी के लिए UPRVUNL का अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।