केंद्र सरकार दे रही है पेड इंटर्नशिप का मौका, जानें कैसे करना है आवेदन
ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को केंद्र सरकार के मंत्रालय में इंटर्नशिप करने का मौका मिल रहा है। किसी भी छात्र के लिए इंटर्नशिप करना बहुत जरुरी है। इंटर्नशिप में आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है। बता दें कि इस इंटर्नशिप के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय आपको प्रति माह स्टाइपेंड भी देगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। आइए जानें इस इंटर्नशिप के लिए कौन और कैसे कर सकता है आवेदन।
आगे बढ़ी आवेदन की अंतिम तिथि
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा कराई जा रही पेड इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को 15 नवंबर, 2019 (शुक्रवार) तक बढ़ा दिया गया है। भारत के नागरिक के साथ-साथ OCI कार्डधारक छात्र आवेदन कर सकते हैं।
मिलेगा कितना स्टाइपेंड, कब शुरू होगी इंटर्नशिप
इस इंटर्नशिप के लिए चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने 10,000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। ये इंटर्नशिप नवंबर या दिसंबर के माह में शुरू हो जाएगी। ये दो या छह महीने की इंटर्नशिप होगी। इसके अंतगर्त मंत्रालय में ही इंटर्नशिप करनी होगी और उम्मीदवारों को नीतियों के विश्लेषण की प्रक्रिया में मदद करनी होगी। इसके साथ ही छात्रों को उच्च शिक्षा, स्कूली शिक्षा और साक्षरता के क्षेत्रों में कार्य करने और सीखने का मौका दिया जाएगा।
ये उम्मीदवार कर सकते हैं इंटर्नशिप
शिक्षा, सोशल साइंस, साइंसन, कला, मैनेजमेंट, लॉ, इंजीनियरिंग या ICT आदि क्षेत्रों में ग्रेजुएशन या इंटीग्रेटेड PG की पढ़ाई करने वाले छात्र, जिन्होंने तीन या चार साल के कोर्स के दौरान कम से कम दो या चार सेमेस्टर की पढ़ाई कर ली हो और नवंबर या दिसंबर में पढ़ाई पूरी करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। IoE का दर्जा प्राप्त संस्थान और NIRF रैंकिंग 2019 की लिस्ट के संस्थान से पढ़ने वाले ही आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mhrd.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस इंटर्नशिप के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। उसमें New Registration पर क्लिक करें। पहले अपनी ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें और उसके बाद मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके आवेदन करें। बता दें कि आवेदन करने का कोई अन्य तरीका नहीं है।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिक जानकारी
इस इंटर्नशिप की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक करें। आवेदन आप यहां से करें।