
इस राज्य में मेडिकल स्टाफ के 6,114 पदों पर भर्तियां निकली, ऐसे करें आवेदन
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड (WBHRB) 2021 ने स्टाफ नर्स, मेडिकल टेक्नॉलॉजी और कई अन्य पदों पर कुल 6,114 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
यह नोटिफिकेशन WBHRB के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर, 2021 दोपहर 1 बजे तक है।
जो उम्मीदवार WBHRB की इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वेतन
किस पद के लिए कितनी रिक्तियां निकली हैं और वेतन कितना मिलेगा?
मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट: 132 पद, 28,900 रूपये वेतनमान
स्टाफ नर्स (जीएनएम): 3,974 पद, 29,800 रूपये वेतनमान
स्टाफ नर्स: 2,140 पद, 29,800 रूपये वेतनमान
साइंटिफिक ऑफिसर: एक पद, 39,900 रुपये वेतनमान
असिस्टेंट सुप्रिनटेन्डेंट: 43 पद, 40,200 रुपये वेतनमान
मेडिकल ऑफिसर: एक पद, 58,298 रुपये वेतनमान
डेंटल टेक्निशियन: 19 पद, 28,900 रुपये वेतनमान
डाटा
किस पद के लिए कितनी आयु सीमा है?
स्टाफ नर्स और मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट पद के लिए 18-39 वर्ष, साइंटिफिक ऑफिसर के लिए 45 वर्ष, असिस्टेंट सुप्रिनटेन्डेंट के लिए 36 वर्ष, मेडिकल ऑफिसर के लिए 40 वर्ष और डेंटल टेक्निशियन/डेंटल मैकेनिक पद के लिए आयु सीमा 18-40 वर्ष तक होनी चाहिए।
योग्यता
किस पद के लिए क्या शैक्षिक योग्यता मांगी गयी है?
स्टाफ नर्स: जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी/बेसिक BSc (नर्सिंग)/पोस्ट बेसिक BSc (नर्सिंग) पश्चिम बंगाल नर्सिंग काउंसिल से प्रमाण पत्र।
मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट: 12वीं साइंस के साथ दो साल का डिप्लोमा कोर्स इन मेडिकल टेक्नोलॉजी या ग्रेजुएट इन मेडिकल टेक्नोलॉजी।
साइंटिफिक ऑफिसर: बी.फार्म/बी.फार्म (आयुर्वेद) या रसायन विज्ञान में द्वितीय श्रेणी ऑनर्स डिग्री/आयुर्वेद में डिग्री।
असिस्टेंट सुप्रिनटेन्डेंट: स्नातक डिग्री, अस्पताल प्रबंधन या अस्पताल प्रशासन में पीजी।
मेडिकल ऑफिसर: BAMS, PG
डेंटल टेक्निशियन/डेंटल मैकेनिक: PCB में 12वीं पास, डेंटल टेक्नीशियन में दो साल का डिप्लोमा।
आवेदन शुल्क
WBHRB 2021 के लिए आवेदन शुल्क कितना देना होगा?
पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 210 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, SC/ST और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट प्रदान की गई है।
उम्मीदवार ये जान लें कि आवेदन शुल्क को वापस नहीं करा जाएगा।
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करते समय सभी जानकारियों को सावधनीपूर्वक भरें क्योंकि आवेदन सबमिट होने के बाद इसमें सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा।
आवेदन
WBHRB के लिए आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.wbhrb.in पर जाएं।
ऑनलाइन आवेदन के सेक्शन में जाएं।
यहां 'WBHRB Recruitment 2021' के लिंक पर जायें और पंजीयन करें।
अब अपने आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क जमा करें।
आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें।
अधिक जानकारी के लिए आप WBHRB द्वारा जारी मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट, स्टाफ नर्स (जीएनएम), स्टाफ नर्स, साइंटिफिक ऑफिसर, असिस्टेंट सुप्रिनटेन्डेंट, मेडिकल ऑफिसर, डेंटल टेक्निशियन की अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।