Page Loader
विमान तकनीशियन और ट्रेडमैन सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण

विमान तकनीशियन और ट्रेडमैन सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण

Aug 04, 2019
08:02 pm

क्या है खबर?

अगर भी विमान टेकिनीशियन भर्ती देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) ने फिक्स्ड टर्म एम्प्लॉयमेंट के आधार पर एयरक्राफ्ट टेक्निशियन (A & C और वैमानिकी) और कुशल ट्रेड्समैन (Ancillary Trades) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी अधिसूचना देख सकते हैं। इस भर्ती की अधिक जानकारी इस लेख से पढ़ें।

तिथियां

26 अगस्त से होंगे आवेदन

इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 अगस्त, 2019 से 29 सितंबर, 2019 तक वॉकइन इंटरव्यू होंगे। उम्मीदवार को वॉकइन इंटरव्यू के लिए सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक पहुंचना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य, EWS और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारोंं को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। बता दें कुल 355 पदों पर भर्ती होगी।

योग्यता

क्या होनी चाहिए पात्रता

किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जांच लें। उसके बाद अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें अन्यथा आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।

प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

बता दें कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को एक टेस्ट देना होगा और उम्मीदवारों को बताए गए पते पर जाकर इंटरव्यू देना होगा। सभी शहरों के लिए वेन्यू अलग-अलग है। आपको इंटरव्यू के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार सभी मूल योग्यता प्रमाण पत्र, ऑरिजनल सभी मूल अनुभव प्रमाण पत्र, वैध ड्राइविंग लाइसेंस (यदि उपलब्ध हो), जन्मतिथि का प्रमाण, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रूफ (पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि) ले जाने होंगे।

जानकारी

यहां से प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट aiesl.airindia.in पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक से आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने कि लिए यहां क्लिक करें।