गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में 797 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन आज से शुरू
भारत सरकार के गृह मंत्रालय में सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है। गृह मंत्रालय ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 तकनीकी के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के जरिए 797 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। उम्मीदवार आज (3 जून) से 23 जून तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 27 जून तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।
कितना मिलेगा वेतन?
जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 797 पदों पर भर्ती होगी। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 325 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 79 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 215 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 119 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 59 पद आरक्षित हैं। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 4 के अनुसार, 25,500 से 81,100 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। मूल वेतन के अलावा केंद्र सरकार के भत्तों का लाभ भी मिलेगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स और टेली कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स/इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री होना आवश्यक है। इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक की डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 27 साल है। SC, ST वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और OBC वर्ग को 3 साल की छूट दी जाएगी।
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 100 अंक की होगी। इसमें 25 प्रतिशत सवाल सामान्य मानसिक क्षमता और 75 प्रतिशत सवाल संबंधित विषय से होंगे। लिखित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग रहेगी। स्किल टेस्ट प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। इसके 30 अंक रहेंगे। इन दोनों चरणों में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू का चरण 20 अंक का होगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां सबसे पहले नाम, आईडी, मोबाइल नंबर दर्ज कर पंजीकरण करें। इसके बाद लॉग इन जानकारी प्राप्त कर दोबारा लॉग इन करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें। इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य, EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है। आवेदन फॉर्म में सुधार का दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।