Page Loader
राधा वेंबु ने भाई के साथ मिलकर की थी जोहो की स्थापना, जानिए इनकी संपत्ति
राधा वेंबु का जन्म 24 दिसंबर, 1972 को चेन्नई में हुआ था (तस्वीर: ट्विटर/@josheac)

राधा वेंबु ने भाई के साथ मिलकर की थी जोहो की स्थापना, जानिए इनकी संपत्ति

Mar 25, 2023
11:10 pm

क्या है खबर?

जोहो के सह-संस्थापक श्रीधर वेंबु की बहन राधा वेंबु सॉफ्टवेयर और सेवाओं के मामले में दुनिया की दूसरी सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला बन गई हैं। राधा का जन्म 24 दिसंबर, 1972 को चेन्नई में हुआ। इनके पिता सांबामूर्ति वेंबु मद्रास उच्च न्यायालय में एक स्टेनोग्राफर थे। चेन्नई के नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल से अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद औद्योगिक प्रबंधन में डिग्री हासिल करने के लिए राधा ने 1997 में IIT-मद्रास में दाखिला लिया।

संपत्ति

राधा की संपत्ति

राधा ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के दौरान ही अपने भाई श्रीधर के साथ मिलकर 1996 में एडवेननेट नामक एक कंपनी की स्थापना की, लेकिन बाद में इस कंपनी का नाम बदलकर जोहो कॉरपोरेशन कर दिया गया। जोहो में हिस्सेदार होने के साथ-साथ राधा वेम्बू एक कृषि NGO और एक रियल एस्टेट कंपनी की निदेशक भी हैं। 2023 M3M हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार, राधा की कुल संपत्ति लगभग 370 अरब रुपये है।