जोहो कॉर्पोरेशन के संस्थापक श्रीधर वेंबु की कितनी है संपत्ति?
जोहो कॉर्पोरेशन के संस्थापक श्रीधर वेंबु देश के कुछ सबसे बड़े उद्योगपतियों की सूची में गिने जाते हैं। उनका जन्म 1968 में तमिलनाडु के तंजावुर में हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने 1989 में IIT-मद्रास से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इसके बाद अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। वेंबु ने 1996 में अपने भाइयों के साथ एडवेंटनेट नामक एक कंपनी शुरू की और 2009 में इसका नाम बदलकर जोहो कॉर्पोरेशन कर दिया।
श्रीधर वेंबु की संपत्ति
जोहो कॉर्पोरेशन भारत में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली इंटरनेट कंपनी है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 1,918 करोड़ रुपये की कमाई की थी और इसका राजस्व 5,230 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,711 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी पूरी तरह से बूट-स्ट्रैप्ड है और इसकी 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी वेंबु के पास है। इस समय कंपनी में 12,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। फोर्ब्स के अनुसार, बेंंबु की कुल संपत्ति 2,500 अरब रुपये से अधिक है।