LOADING...
जेरोधा प्लेटफॉर्म हुआ डाउन, बड़ी संख्या में यूजर्स हुए प्रभावित 
जेरोधा प्लेटफॉर्म हुआ डाउन

जेरोधा प्लेटफॉर्म हुआ डाउन, बड़ी संख्या में यूजर्स हुए प्रभावित 

Sep 03, 2025
11:53 am

क्या है खबर?

ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म जेरोधा को बुधवार सुबह आउटेज की समस्या का सामना करना पड़ा है, जिससे बड़ी संख्या में इसके यूजर्स प्रभावित हुए। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, लगभग 55 प्रतिशत यूजर्स को ट्रेडिंग में दिक्कत आई। वहीं, 38 प्रतिशत यूजर्स को मोबाइल ब्रोकरेज ऐप में समस्या और 7 प्रतिशत को वेबसाइट एक्सेस करने में परेशानी हुई। करीब 6,000 यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर पर इस आउटेज की शिकायत दर्ज कराई।

परेशानी

बाजार सत्र में परेशानी

आज सुबह 09:15 बजे शेयर बाजार खुलते ही इस तकनीकी खराबी का असर देखने को मिला। जेरोधा का काइट ट्रेडिंग ऐप प्रभावित हुआ, जिससे यूजर्स नए ऑर्डर नहीं दे पा रहे थे और न ही पुराने ऑर्डर में बदलाव कर पा रहे थे। यह समस्या ऐसे समय में आई जब निवेशक बाजार के अहम सत्र में सक्रिय रहना चाहते थे। इस वजह से बड़ी संख्या में लोगों को नुकसान का डर सताने लगा और निवेशकों में निराशा देखी गई।

सफाई 

कंपनी की सफाई 

जेरोधा ने आउटेज की पुष्टि की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बयान जारी किया। कंपनी ने कहा कि कुछ यूजर्स को ऐप पर कीमतों के अपडेट में दिक्कत हो रही है। उन्होंने सलाह दी कि यूजर फिलहाल काइट वेब को मोबाइल ब्राउजर से इस्तेमाल करें। कंपनी ने यह भी बताया कि ऑर्डर प्लेसमेंट प्रभावित नहीं हुआ है। बाद में जेरोधा ने जानकारी दी कि तकनीकी खराबी को ठीक कर दिया गया है और समस्या का समाधान हो गया है।

प्रतिक्रिया

यूजर्स की प्रतिक्रिया

इस आउटेज को लेकर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा कि हर बार ऐसी समस्या आने पर ट्रेडर्स को नुकसान उठाना पड़ता है, जबकि कंपनी पर कोई असर नहीं पड़ता। एक अन्य यूजर ने कहा कि प्लेटफॉर्म डाउन होने पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती, जिससे स्थिति और मुश्किल हो जाती है। कई यूजर्स ने जेरोधा से पारदर्शिता बढ़ाने और ऐसे मामलों के लिए स्थायी समाधान लाने की मांग की।