माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के नए प्रमुख बनें पवन दावुलुरी कौन हैं?
माइक्रोसॉफ्ट ने पवन दावुलुरी को विंडोज और सरफेस के लिए अपना नया प्रमुख नियुक्त किया है। दावुलुरी माइक्रोसॉफ्ट में नए नहीं है, वह 23 साल से इस कंपनी में काम कर रहे हैं। इस पदोन्नति से पहले माइक्रोसॉफ्ट में ही वह कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे, जिसमें वे विंडोज सिलिकॉन और सिस्टम इंटीग्रेशन की देखरेख करते थे। इनसे पहले मिखाइल पाराखिन विंडोज का नेतृत्व कर रहे थे।
कौन हैं पवन दावुलुरी?
दावुलुरी ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद IIT-मद्रास से स्नातक की डिग्री हासिल की। स्नातक के बाद उन्होंने अमेरिका के मैरीलैंड विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और 1999 में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की। दावुलुरी करियर की शुरुआत से ही माइक्रोसॉफ्ट का हिस्सा रहे हैं। 2001 में उन्होंने रिलायबिलिटी कंपोनेंट मैनेजर के रूप में शुरुआत की थी और अभी तक वह इस कंपनी में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं।
सिलिकॉन सिस्टम के लिए काम करेंगे दावुलुरी
दावुलुरी माइक्रोसॉफ्ट में इससे पहले विंडोज सिलिकॉन और सिस्टम इंटीग्रेशन की देखरेख करते थे। अपने नए पद पर वह सिलिकॉन सिस्टम विकसित करने पर केंद्रित एक टीम का नेतृत्व करेंगे। इनकी पदोन्नति माइक्रोसॉफ्ट द्वारा डीपमाइंड के पूर्व सह-संस्थापक मुस्तफा सुलेमान को माइक्रोसॉफ्ट AI के प्रमुख के रूप में नियुक्त करने की घोषणा के एक सप्ताह बाद हुई है। पाराखिन विंडोज का नेतृत्व छोड़ने के बाद जल्द माइक्रोसॉफ्ट से इस्तीफा दे सकते हैं।