माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज और सरफेस के लिए पवन दावुलुरी को बनाया नया प्रमुख
टेक दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने आज (26 मार्च) पवन दावुलुरी को अपना नया विंडोज और सरफेस प्रमुख नियुक्त किया है। इससे पहले दावुलुरी ने सरफेस सिलिकॉन और डिवाइस का काम संभाला है, जबकि मिखाइल पाराखिन ने विंडोज और वेब अनुभवों पर केंद्रित एक टीम का नेतृत्व किया था। हालांकि, पाराखिन ने अब कुछ नया करने का फैसला किया है, जिससे अब विंडोज और सरफेस दोनों ही दावुलुरी की जिम्मेदारी होगी।
माइक्रोसॉफ्ट छोड़ सकते हैं पाराखिन
पाराखिन विंडोज का नेतृत्व छोड़ने के बाद अब केविन स्कॉट को रिपोर्ट करेंगे, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में वह माइक्रोसॉफ्ट छोड़ सकते हैं। वह विंडोज पर काम करने से पहले बिंग चैट पर काम कर रहे थे। पहले विंडोज और सरफेस का नेतृत्व पनोस पानाय कर रहे थे, लेकिन उनके अमेजन में शामिल होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज और सरफेस समूहों को 2 अलग-अलग प्रमुखों के अधीन विभाजित कर दिया था।
विंडोज और डिवाइस टीमों को एक साथ कर रही कंपनी
द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट अब एक बार फिर अपनी डिवाइस और विंडोज टीमों को एक साथ ला रही है। इस बात की जानकारी माइक्रोसॉफ्ट के अनुभव और डिवाइस के प्रमुख राजेश झा से एक आंतरिक ज्ञापन से मिली है। झा ने ज्ञापन में कहा, "इससे हम इस AI युग के लिए विंडोज क्लाइंट और क्लाउड को शामिल करने वाले सिलिकॉन, सिस्टम, अनुभव और डिवाइस बनाने के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपना सकेंगे।"