कौन हैं अनंत यार्डी, जिन्हें नियुक्त किया गया वीवर्क का नया CEO?
वीवर्क ने भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर टायकून अनंत यार्डी को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। यार्डी ने बीते दिन (30 मई) कंपनी के CEO का पदभार संभाला है। फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार, यार्डी ने दो साल से भी कम समय पहले एक गुमनाम माध्यम से वीवर्क में 20 करोड़ डॉलर (लगभग 1,667 करोड़ रुपये) से अधिक का निवेश किया था। संघीय दिवालियापन अदालत ने वीवर्क को अपना नियंत्रण अपने लेनदारों को सौंपने का फैसला सुनाया था।
कौन हैं अनंत यार्डी?
यार्डी एक बेहद सफल उद्यमी हैं और सॉफ्टवेयर उद्योग में सबसे धनी लोगों में से एक हैं। 1963 में उन्होंने भारत में प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा IIT JEE में शीर्ष रैंक हासिल करके IIT-दिल्ली में दाखिला लिया और स्नातक की डिग्री हासिल की। 1968 में वह भारत से जाकर अमेरिका में बस गए और अपनी पत्नी के साथ मिलकर यार्डी सिस्टम्स नाम से अपना खुद का व्यवसाय शुरू किया था।
वीवर्क को लेकर क्या है यार्डी की योजना?
वीवर्क को बीते कुछ समय में कई संघर्षों का सामना करना पड़ा है, लेकिन यार्डी इस कंपनी के भविष्य को लेकर आशावादी हैं। उनकी योजना वीवर्क को छोटे व्यवसायों को लक्षित करने और रियल-टाइम बुकिंग जैसी होटल जैसी तकनीकों को शामिल करने की है। बता दें कि दिवालियापन के बाद, वीवर्क की योजना अमेरिका और कनाडा में 170 से अधिक स्थानों के साथ 337 कार्यालय को संचालित करने की है।