
एलेक्स सोरोस कौन हैं, जिन्हें अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस ने सौंपी अपनी विरासत?
क्या है खबर?
अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, जो कभी भी भारत के आंतरिम मामलों पर टिप्पणी करने से पीछे नहीं हटते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके विवादित बयान को लेकर खूब हंगामा हुआ था। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तो जॉर्ज को बूढ़ा, जिद्दी, अमीर और खतरनाक बता डाला था।
अब इस अरबपति ने अपनी 25 अरब डॉलर यानी 2,06,000 अरब रुपये की विरासत अपने बेटे अलेक्जेंडर सोरोस (एलेक्स) को सौंप दी है।
इंटरव्यू
एलेक्स ने अपनी काबिलियत पर हासिल किया यह साम्राज्य- जॉर्ज सोरोस
वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) के एक इंटरव्यू में 92 वर्षीय फाइनेंसर जॉर्ज सोरोस ने अपने 37 वर्षीय बेटे एलेक्स को अपना बड़ा साम्राज्य सौंपने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों में से किसी को भी यह देना नहीं चाहते थे, लेकिन एलेक्स ने इसे अपनी काबिलियत के दम पर हासिल कर लिया है।
एलेक्स ने WSJ से बात करते हुए कहा कि वह अपने पिता की तुलना में अधिक राजनीतिक हैं।
अध्यक्ष
कई अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं एलेक्स
पिछले साल दिसंबर में एलेक्स ने जॉर्ज सोरोस द्वारा स्थापित ओपन सोसाइटी फाउंडेशन (OSF) में अध्यक्ष की भूमिका निभाई थी।
वह अपने पिता के 'सुपर PAC' की भी देखरेख करते हैं, जो राजनीतिक दलों को धन देने का एक तंत्र है।
उन्होंने बताया कि वह अपने पिता के उद्देश्यों का समर्थन करना जारी रखेंगे और वामपंथी झुकाव वाले अमेरिकी राजनेताओं को समर्थन देने के लिए परिवार की संपत्ति का उपयोग करते रहेंगे।
फाउंडेशन
2017 से OSF में डिप्टी चेयरमैन हैं एलेक्स
एलेक्स ने साल 2017 से OSF के डिप्टी चेयरमैन के रूप में भी काम किया।
फाउंडेशन विभिन्न संगठनों, विशेष रूप से मानवाधिकारों की वकालत करने वालों, का समर्थन करने के लिए सालाना लगभग 1.5 अरब डॉलर यानी लगभग 123 अरब रुपये की मदद करता है।
इसके अतिरिक्त वह फाउंडेशन की निवेश समिति के सदस्य भी हैं, जो सोरोस फंड मैनेजमेंट की गतिविधियों की देखरेख करती है।
परिचय
एलेक्स के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
जॉर्ज सोरोस के 5 बच्चों में एलेक्स दूसरे सबसे छोटे बच्चे हैं।
एलेक्स ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और साल 2018 में उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से PhD की डिग्री हासिल की।
WSJ के अनुसार, सोरोस फंड मैनेजमेंट की निवेश समिति में एलेक्स परिवार के एकमात्र सदस्य हैं, जो फाउंडेशन और परिवार के लिए पैसे का प्रबंधन करती है।
यही नहीं, ज्यूइश फंड फॉर जस्टिस में एलेक्स को दानवीर युवा कारोबारी के तौर पर पहचान मिली है।
डोनाल्ड ट्रंप
एलेक्स ने 2024 में ट्रंप के खिलाफ चुनाव प्रचार करने का दिया संकेत
एलेक्स ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा चुने जाने की संभावना पर चिंता व्यक्त की थी और ट्रंप के खिलाफ चुनाव प्रचार करने का संकेत दिया है।
उन्होंने कहा, "जितना मैं राजनीति दलों को पैसा देना पसंद करता हूं, उतना मैं दूसरे पक्ष को आगे करने के लिए पैसा लगा सकता हूं।"
एलेक्स ने यह भी कहा कि वह इस तरह अमेरिका में मतदान के अधिकार और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा का समर्थन करेंगे।
जानकारी
वाइब्रेंट सोशल लाइफ जीते हैं एलेक्स
एलेक्स सोरोस को हिप-हॉप संगीत का शौक है और वह न्यूयॉर्क जेट्स फुटबॉल टीम का समर्थन करते हैं। वह एक वाइब्रेंट सोशल लाइफ जीते हैं और अक्सर कान्स या हैम्पटन की ग्लैमरस पार्टियों में शामिल होते हैं।