Page Loader
कौन थे अगस्टिन एस्कोबार, जिनकी न्यूयॉर्क हेलीकॉप्टर हादसे में परिवार समेत हुई मौत? 
एस्कोबार सीमेंस मोबिलिटी में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के ग्लोबल CEO थे (तस्वीर: सोशल मीडिया)

कौन थे अगस्टिन एस्कोबार, जिनकी न्यूयॉर्क हेलीकॉप्टर हादसे में परिवार समेत हुई मौत? 

Apr 11, 2025
10:36 am

क्या है खबर?

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में गुरुवार (10 अप्रैल) एक हेलीकॉप्टर हादसे में 3 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई। बेल 206 मॉडल का यह हेलीकॉप्टर न्यूयॉर्क हेलिकॉप्टर टूर्स द्वारा संचालित था और दोपहर 03:00 बजे उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही हडसन नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मेयर एरिक एडम्स के अनुसार, मरने वालों में स्पेन से आए सीमेंस मोबिलिटी के वरिष्ठ अधिकारी अगस्टिन एस्कोबार, उनका परिवार और पायलट शामिल हैं।

परिचय

कौन थे अगस्टिन एस्कोबार?

इस हादसे में मारे गए एस्कोबार सीमेंस मोबिलिटी में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के ग्लोबल CEO थे। उनके पास ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और परिवहन के क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव था। उन्होंने अमेरिका, स्पेन, दक्षिण अमेरिका और जर्मनी में काम किया था। एस्कोबार अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क के हडसन नदी के ऊपर हेलीकॉप्टर की सैर पर निकले थे, तभी यह हादसा हो गया। इस हादसे में उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी मारे गए।

 बचाव 

घटना के चश्मदीद वीडियो और बचाव कार्य 

इस हादसे से जुड़े कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें हेलीकॉप्टर को पानी में गिरते हुए देखा गया। इसके कुछ ही देर बाद आपातकालीन नावें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया गया। कुछ वीडियो में पानी में हेलीकॉप्टर के लैंडिंग गियर, जूते और एक सीट जैसी चीजें तैरती दिखीं। गोताखोरों ने 6 पीड़ितों को बाहर निकाला, जिनमें से 4 को घटनास्थल पर मृत घोषित किया गया और 2 को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो