
न्यूयॉर्क में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर हडसन नदी में डूबा, सीमेंस के CEO और उनके परिवार की मौत
क्या है खबर?
अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक यात्री हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हडसन नदी में डूब गया। हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हुई है।
न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया मृतकों में स्पेन में सीमेंस कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी, 3 बच्चे और पायलट शामिल हैं।
परिवार हेलीकॉप्टर से स्पेन से आया था। इनमें 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 को अस्पताल में मृत घोषित किया गया।
हादसा
हेलीकॉप्टर का पंख और पिछला हिस्सा हवा में अलग हुआ
अमेरिकी समयानुसार दोपहर 3 बजे होबोकेन में पियर ए पार्क में न्यू जर्सी तट के पास हडसन नदी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
हादसे के कारणों का पता नहीं चला, लेकिन कुछ तस्वीरों में हेलीकॉप्टर का पंख और पीछे का हिस्सा आसमान में ही अलग होता दिख रहा है, जो चौंकाने वाला है।
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर बेल 206एल-4 लॉन्गरेंज IV के रूप में हुई है, जिसे 2004 में निर्मित किया गया था और 2016 में उड़ान योग्यता प्रमाणपत्र जारी हुआ था।
ट्विटर पोस्ट
हादसे का वीडियो
#Breaking: These videos show crash of a Bell 206L-4 Long Ranger IV of New York Helicopters (N216MH) at Hudson River in Manhattan, #NewYork an hour ago! Fortunately, two of its occupants survived. pic.twitter.com/SCZuYgUJFQ
— Babak Taghvaee - The Crisis Watch (@BabakTaghvaee1) April 10, 2025
दुख
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुख जताया, कहा- जांच होगी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा, 'हडसन नदी में भयानक हेलीकॉप्टर दुर्घटना। ऐसा लग रहा है कि 6 लोग, पायलट, 2 वयस्क और 3 बच्चे, अब हमारे बीच नहीं हैं। दुर्घटना का फुटेज भयावह है। भगवान पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों को शक्ति दें। परिवहन सचिव सीन डफी और उनके कर्मचारी इस पर काम कर रहे हैं। वास्तव में क्या हुआ और कैसे हुआ, इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।'