LOADING...
नया ऑनलाइन गेमिंग कानून बनने के बाद इन कंपनियों ने की छंटनी
ऑनलाइन गेमिंग कानून बनने के बाद कंपनियों ने की छंटनी

नया ऑनलाइन गेमिंग कानून बनने के बाद इन कंपनियों ने की छंटनी

Sep 01, 2025
08:32 pm

क्या है खबर?

नया ऑनलाइन गेमिंग कानून बनने के बाद अब रियल मनी गेम्स (RMG) से जुड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं। इस कानून के तहत RMG पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिससे अब इन कंपनियों के लिए राजस्व कमाने का विकल्प बदल गया है और उन्हें खर्च कम करना पड़ रहा है। कानून बनने के कुछ ही दिनों बाद इस सेक्टर से सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी शुरू हो गई है।

MPL

MPL में बड़े स्तर पर असर

मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) ने भी 60-80 प्रतिशत कर्मचारियों के छंटनी की तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के इस कदम से 300 से 400 कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। नियमों में बदलाव का असर सिर्फ कारोबार तक सीमित नहीं है, बल्कि हजारों कर्मचारियों की नौकरियों पर भी खतरा मंडरा रहा है। MPL के लिए यह एक मुश्किल दौर है, क्योंकि नई परिस्थितियों में कारोबार जारी रखना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है।

पोकरबाजी 

पोकरबाजी की मूल कंपनी भी प्रभावित

पोकरबाजी का संचालन करने वाली और नाजारा टेक्नोलॉजीज की सहयोगी कंपनी मूनशाइन टेक्नोलॉजी ने हाल ही में 200 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया है। यह संख्या कंपनी की कुल कार्यबल का लगभग 45 प्रतिशत है। कंपनी ने यह कदम 22 अगस्त को लागू हुए नए कानून के बाद उठाया है। मूनशाइन टेक्नोलॉजी अब सामान्य गेम्स की दिशा में आगे बढ़ने की सोच रही है। इस कंपनी ने पोकरबाजी के अलावा कार्डबाजी और स्पोर्ट्सबाजी भी शुरू किए थे।

Advertisement

माय11सर्कल

माय 11 सर्कल में भी छंटनी

फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म माय 11 सर्कल की मूल कंपनी गेम्स24x7 ने भी बड़े पैमाने पर छंटनी की है। कंपनी ने वित्तीय दबाव और नए कानूनों से पैदा हुई चुनौतियों के बीच लगभग 400 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। यह छंटनी उसके पुनर्गठन की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें कंपनी अब फ्री-टू-प्ले गेम्स पर फोकस कर रही है। हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि वह नए कानून के खिलाफ कानूनी लड़ाई में शामिल होगी या नहीं।

Advertisement

अन्य

ड्रीम 11 नहीं करेगी छंटनी 

ड्रीम 11 की मूल कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी तरह की छंटनी नहीं करेगी। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के सह-संस्थापक हर्ष जैन ने कहा कि उनकी प्राथमिकता मौजूदा प्रतिभा के साथ नए उत्पाद तैयार करना है, जिससे भविष्य में कमाई के अवसर बन सकें। नए कानून के बाद ड्रीम 11 ने अपनी सभी भुगतान वाली प्रतियोगिताएं रोक दी हैं और अब पूरी तरह मुफ्त सोशल गेम्स की ओर रुख कर लिया है।

Advertisement