LOADING...
क्रेडिट कार्ड पर कैश एडवांस क्या है? जानिए इसके फायदे और नुकसान 
यह आपके कार्ड पर एक छोटे ऋण की तरह जुड़ जाता है (तस्वीर: पिक्साबे)

क्रेडिट कार्ड पर कैश एडवांस क्या है? जानिए इसके फायदे और नुकसान 

Nov 13, 2025
09:26 pm

क्या है खबर?

क्रेडिट कार्ड से ATM या बैंक ऐप के जरिए निकाली गई नकदी को कैश एडवांस कहा जाता है। यह आपके कार्ड पर एक छोटे ऋण की तरह जुड़ जाता है, लेकिन इसमें खास बात यह है कि ब्याज पहले दिन से ही लगना शुरू हो जाता है। कई बैंक आपकी कुल क्रेडिट सीमा का सिर्फ 20 से 40 प्रतिशत ही नकद निकालने की अनुमति देते हैं, जिससे बड़ी राशि निकालना संभव नहीं होता।

#1

कैश एडवांस पर लगने वाले शुल्क और ब्याज 

कैश एडवांस क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला सबसे महंगा क्रेडिट माना जाता है। इस पर 1.99 से 4 प्रतिशत मासिक ब्याज तुरंत लगना शुरू हो जाता है और बैंक 2-3 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी लेते हैं, जो कम से कम 300 से 500 रुपये तक होता है। ब्याज और शुल्क पर GST भी जुड़ जाता है, जिससे कुल खर्च बढ़ जाता है। हर दिन का ब्याज तब तक जारी रहता है जब तक पूरी राशि वापस न की जाए।

#2

कब उपयोगी हो सकता है कैश एडवांस? 

अचानक आने वाले खर्च जैसे अस्पताल का बिल, जरूरी मरम्मत या नकद लेने वाले मकान मालिक की स्थिति में कैश एडवांस काफी मदद कर सकता है। ATM से पैसे निकालना तेज और आसान होता है और कई बैंक ऐप के माध्यम से सीधे सेविंग अकाउंट में रकम भेजने की सुविधा भी देते हैं। अगर कैश एडवांस का उपयोग एक बार किया जाए और जल्दी लौटा दिया जाए, तो यह मुश्किल समय में सहारा बन सकता है।

#3

कैश एडवांस के नुकसान और बेहतर विकल्प

कैश एडवांस पर आंशिक भुगतान करने से भी ब्याज रुकता नहीं है और रिवॉर्ड या कैशबैक भी नहीं मिलता। कुछ बैंक नई खरीदारी पर भी ब्याज-मुक्त अवधि समाप्त कर देते हैं, जिससे हर स्वाइप महंगा हो सकता है। बार-बार कैश एडवांस लेने से आपकी क्रेडिट प्रोफाइल पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है। इससे बेहतर है कि कार्ड पर ऋण, छोटे पर्सनल लोन या परिवार से मदद जैसे सस्ते विकल्प पहले देखें।