
वीवर्क के सह-संस्थापक एडम न्यूमैन को पढ़ने-लिखने में होती थी दिक्कत, आज इतनी है संपत्ति
क्या है खबर?
ऑफिस शेयरिंग कंपनी वीवर्क के सह-संस्थापक एडम न्यूमैन जाने-माने अरबपति व्यवसायी हैं।
उनका जन्म 25 अप्रैल, 1979 को इजरायल के बेर्शेबा में हुआ था। डिस्लेक्सिया के कारण वे तीसरी कक्षा तक पढ़ने या लिखने में सक्षम नहीं थे। इसमें पीड़ित को आवाज की पहचान करने, पढ़ने-लिखने और किसी चीज की पहचान करने में दिक्कत होती है।
बुनियादी शिक्षा पूरी करने के बाद वह इजराइली नौसेना में एक अधिकारी के रूप में शामिल हो गए।
करियर
वीवर्क के CEO रह चुके हैं एडम न्यूमैन
सेना में काम करने के बाद न्यूमैन एक बिजनेस स्कूल में दाखिला लेने के लिए न्यूयॉर्क चले गए।
पढ़ाई के बाद उन्होंने क्रॉलर्स नामक कंपनी की स्थापना की, जो बच्चों के लिए कपड़े बनाती थी। इसके कुछ साल बाद ही उन्होंने वीवर्क की स्थापना की और 2010 से 2019 तक वीवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रहे।
2019 में कथित नशीली दावों के उपयोग के कारण कंपनी के निदेशक मंडल ने उन्हें CEO पद से इस्तीफा देने के लिए कहा।
संपत्ति
एडम न्यूमैन की संपत्ति
वीवर्क के CEO का पद छोड़ने के बदले न्यूमैन को मोटी रकम मिली।
फोर्ब्स के अनुसार, न्यूमैन की कुल संपत्ति वर्तमान में 18,318 करोड़ रुपये है। उनकी शादी रिबका न्यूमैन से हुई है और दंपति के 6 बच्चे हैं।
बता दें कि वीवर्क कंपनी कीमत 39,000 करोड़ रुपये से भी अधिक थी, लेकिन कंपनी ने कल (7 नबंर) अमेरिका में दिवालियापन के लिए आवेदन किया है। यह कंपनी वर्तमान में दुनिया के 35 देशों में काम कर रही है।