Page Loader
उबर ने पेश किया 'उबर रिजर्व' फीचर, यूजर्स 90 दिन पहले बुक कर सकेंगे कैब
उबररिजर्व फीचर फिलहाल अमेरिका और कनाडा में उपलब्ध है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

उबर ने पेश किया 'उबर रिजर्व' फीचर, यूजर्स 90 दिन पहले बुक कर सकेंगे कैब

Mar 09, 2023
02:01 pm

क्या है खबर?

उबर ने अपने यूजर्स के लिए 'उबर रिजर्व' नामक एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर के साथ यूजर्स 90 दिन पहले अपने लिए कैब बुक कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप हवाई अड्डे पर अपने आगमन का समय पहले से निर्धारित कर सकते हैं और बिना किसी परेशानी के कैब प्राप्त कर सकते हैं। यह फीचर फिलहाल अमेरिका और कनाडा में है, भविष्य में कंपनी इसे भारत समेत अन्य देशों में भी शुरू कर सकती है।

अन्य फीचर

उबर ने शुरू किया इन-ऐप डायरेक्शन फीचर

किसी व्यस्त हवाई अड्डे पर अपनी कैब को ढूंढना कई बार यूजर्स के लिए काफी कठिन हो जाता है, ऐसी समस्या से निपटने के लिए उबर ने इन-ऐप डायरेक्शन फीचर पेश किया है। यह फीचर कैब ढूंढने में यूजर्स की सहायता करेगा। उबर ने ब्लॉग कहा, 'हमारी नई वेफाइंडिंग सुविधा दुनियाभर में 30 से अधिक हवाई अड्डों पर विशिष्ट दिशाएं प्रदान करती है।' इन-ऐप डायरेक्शन को बैंगलोर, हैदराबाद और दिल्ली में शुरू किया जाएगा।