LOADING...
हर महीने कमाई कराती है यह डाकघर निवेश योजना, जानिए क्या है इसके फायदे 
डाकघर मासिक आय योजना में हर महीने ब्याज के रूप में कमाई होती है

हर महीने कमाई कराती है यह डाकघर निवेश योजना, जानिए क्या है इसके फायदे 

Nov 19, 2025
07:33 pm

क्या है खबर?

आज भी कई लाेग म्यूचुअल फंड या डिजिटल माध्यमों की बजाय पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं। यहां उन्हें कम पैसे लगाकर अच्छी बचत करने का विकल्प भी मिल जाता है। इसके अलावा उन्हें यहां अपने पैसे की सुरक्षा का भी भरोसा रहता है। कई छोटी बचत योजनाएं में से एक डाकघर मासिक आय योजना (POMIS) है, जो आपकी हर महीने कमाई कराती है। आइये जानते हैं इसमें क्या फायदे हैं और कैसे निवेश करें।

खाता

इस तरह खुलवा सकते हैं खाता 

आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर अकाउंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम के कुछ नियम और शर्त हैं जिसका पालन निवेशकों को करना होता है। एक वयस्क एकल या 3 वयस्क मिलकर संयुक्त खाता खोल सकते हैं, जबकि नाबालिग की ओर से अभिभावक को आवेदन करना होगा। इसमें 1,000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन एकल खाताधारक के लिए अधिकतम सीमा 9 लाख रुपये और संयुक्त खाताधारक के लिए 15 लाख रुपये है।

ब्याज 

कितना मिलता है ब्याज?

POMIS के तहत जमा राशि पर फिलहाल 7.4 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता है। खाता खुलने की तारीख से एक महीना पूरा होने पर ब्याज का भुगतान किया जाता है। यह सिलसिला मेच्योरिटी तक चलता है। खाताधारक चाहे तो हर महीने मिलने वाला ब्याज निकाल सकता है और चाहे तो बाद में भी दावा कर सकता है, लेकिन ऐसे ब्याज पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा। ब्याज ऑटो क्रेडिट के जरिये उसी डाकघर या बचत खाते में निकाला जा सकता है।

Advertisement

मेच्योरिटी

कब निकाल सकते हैं पूरा पैसा?

इस योजना की मेच्योरिटी अवधि 5 साल होती है। इसके बाद ही खाता बंद किया जा सकता है। जमा की तारीख से 1 साल खत्म होने से पहले कोई भी जमा राशि वापस नहीं निकाल सकते हैं। 1 साल के बाद और 3 साल से पहले खाता बंद कर दिया जाता है तो मूलधन से 2 फीसदी के बराबर कटौती की जाएगी। खाताधारक की मृत्यु मेच्योरिटी अवधि से पहले होने पर खाता बंद कर राशि नामांकित व्यक्ति दी जाती है।

Advertisement