
स्विगी इंस्टामार्ट की टियर-2 और टियर-3 शहरों में बढ़ी मांग, 100 शहरों में हुआ विस्तार
क्या है खबर?
स्विगी इंस्टामार्ट ने भारत के 100 शहरों में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं।
यह विस्तार टियर-2 और टियर-3 शहरों में इंस्टेंट डिलीवरी की बढ़ती मांग को देखते हुए किया गया है।
अब ग्राहक 10 मिनट में 30,000 से अधिक प्रोडक्ट्स ऑर्डर कर सकते हैं, जिनमें किराने का सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, मेकअप, खिलौने और अन्य आवश्यक चीजें शामिल हैं।
स्विगी इंस्टामार्ट के CEO अमितेश झा ने कहा कि यह विस्तार डिलीवरी नेटवर्क को मजबूत करेगा।
मांग
छोटे शहरों में तेजी से बढ़ी मांग
स्विगी के अनुसार, छोटे शहरों में इंस्टेंट डिलीवरी की मांग काफी बढ़ी है। तिरुवनंतपुरम में एक ग्राहक ने एक दिन में 69,993 रुपये का ऑर्डर दिया, जबकि देहरादून में एक ग्राहक ने कुल 3.34 लाख रुपये खर्च किए।
पटना में लॉन्च के 4 दिन बाद ही 1,000 से अधिक ऑर्डर पूरे हुए, जबकि रायपुर में पहले ही दिन 300 ऑर्डर पूरे हो गए। हुबली में लॉन्च के दिन सबसे महंगा ऑर्डर 8,980 रुपये का था, जिसमें वायरलेस इयरफोन मंगाए गए।
सुविधा
मेगापॉड्स से होगा तेज डिलीवरी सिस्टम
स्विगी ने क्रिकेट सीजन से पहले 'मेगापॉड्स' नाम की नई सुविधाएं लॉन्च की हैं, जो 50,000 प्रोडक्ट्स तक स्टोर कर सकती हैं।
ये 10,000-12,000 वर्ग फुट के गोदाम होंगे, जिससे ग्राहकों को मौजूदा डार्क स्टोर्स से 3 गुना अधिक प्रोडक्ट्स की उपलब्धता मिलेगी।
स्विगी के CEO ने कहा कि नए शहरों में विस्तार से ग्राहकों को तेज और सुविधाजनक डिलीवरी मिलेगी। अब त्वरित डिलीवरी सेवा सिर्फ महानगरों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि छोटे शहरों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।