LOADING...
शेयर बाजार में 750 अंक ऊपर चढ़ा सेंसेक्स, जानिए क्या है इस तेजी की वजह
शेयर बाजार में 750 अंक ऊपर चढ़ा सेंसेक्स (तस्वीर: फ्रीपिक)

शेयर बाजार में 750 अंक ऊपर चढ़ा सेंसेक्स, जानिए क्या है इस तेजी की वजह

May 26, 2025
11:28 am

क्या है खबर?

भारतीय शेयर बाजार में आज (26 मई) जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बाजार खुलने के कुछ ही देर बाद सेंसेक्स 750 अंकों की छलांग लगाकर 82,492 के उच्च स्तर तक गया, जबकि निफ्टी 50 भी बढ़कर 25,079 पर पहुंच गया। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 1 प्रतिशत चढ़े। BSE-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 445 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा, जिससे निवेशकों को 1 दिन में 3 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ।

 टैरिफ 

अमेरिका-यूरोप टैरिफ में राहत से बाजार को बल 

अमेरिका ने यूरोपीय संघ (EU) पर लगने वाले टैरिफ को 1 जून से बढ़ाकर 9 जुलाई कर दिया है। इससे भारत को फायदा मिल सकता है, क्योंकि वह यूरोप के जरिए अमेरिका को सामान भेजता है। इससे व्यापार युद्ध की आशंका भी कम हुई है। निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिका अब टैरिफ पर सख्ती नहीं करेगा, जिससे शेयर बाजार को सकारात्मक संकेत मिले हैं और निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

 लाभांश 

RBI का बड़ा लाभांश और डॉलर की कमजोरी 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सरकार को 2.69 लाख करोड़ रुपये का लाभांश दिया है। इससे सरकार को अपने खर्च संभालने में मदद मिलेगी और राजकोषीय घाटा कम रहेगा। इसका असर बाजार पर सकारात्मक पड़ा है। इसके साथ ही, डॉलर कमजोर हो रहा है, जिससे विदेशी निवेशक भारत जैसे देशों में पैसा लगा रहे हैं। इससे भारतीय बाजार में विदेशी पूंजी आ रही है और निवेशकों का उत्साह बढ़ रहा है।

Advertisement

 अर्थव्यवस्था 

मजबूत अर्थव्यवस्था और खुदरा निवेशकों की भागीदारी 

भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था मानी जा रही है। सरकार का अनुमान है कि भारत अब जापान को पीछे छोड़ चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। आने वाले सालों में यह जर्मनी को भी पीछे छोड़ सकता है। इसके साथ ही, खुदरा निवेशकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है, जिससे बाजार को मजबूती मिल रही है और यह ऊपर की दिशा में बना हुआ है।

Advertisement