स्टारबक्स के CEO हफ्ते में 3 बार निजी जेट से 1,600 किलोमीटर की यात्रा करेंगे
स्टारबक्स के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ब्रायन निकोल कंपनी के मुख्यालय से काम करने के लिए सिएटल में नहीं रहेंगे। निकोल अपना निवास बदलने की बजाय, कंपनी के जेट का उपयोग करके हफ्ते में 3 बार कैलिफोर्निया में अपने घर से सिएटल में अपने ऑफिस तक यात्रा करेंगे। कंपनी के इस फैसले पर लोगों का कहना है कि स्टारबक्स अपने जलवायु परिवर्तन पर ध्यान देने के लिए लक्ष्य से पीछे रह गई है।
इतनी दूरी की यात्रा करेंगे निकोल
निकोल के कैलिफोर्निया स्थित घर और सिएटल ऑफिस के बीच की दूरी लगभग 1,600 किलोमीटर है, यह यात्रा वह कंपनी के विमान से सप्ताह में 3 बार करेंगे। इस बारे में जानकारी पिछले हफ्ते SEC फाइलिंग के माध्यम से सार्वजनिक किए गए उनके प्रस्ताव पत्र में दी गई थी। स्टारबक्स निकोल के लिए कैलिफोर्निया के न्यूपोर्ट बीच में एक छोटा रिमोट ऑफिस स्थापित करने की भी योजना बना रही है।
स्टारबक्स की हुई आलोचना
स्टारबक्स दुनियाभर में अपने स्टोर्स से प्लास्टिक खत्म करने के लिए कागज से बनी स्ट्रॉ की पेशकश करती है। अब CEO द्वारा हफ्ते में 3 बार निजी जेट का उपयोग करना प्रदूषण के स्तर को बढ़ाएगा। ऐसे में लोग कंपनी पर जलवायु परिवर्तन की चिंता करने का दिखावा करने का आरोप लगाकर आलोचना कर रहे हैं। बता दें, CEO के रूप में निकोल को सालाना 16 लाख डॉलर (लगभग 13.42 करोड़ रुपये) का मूल वेतन मिलेगा।