Page Loader
स्पाइसजेट भी करेगी कर्मचारियों की छंटनी, 1,400 लोगों की जाएगी नौकरी
स्पाइसजेट कर्मचारियों की छंटनी करेगी

स्पाइसजेट भी करेगी कर्मचारियों की छंटनी, 1,400 लोगों की जाएगी नौकरी

Feb 12, 2024
11:06 am

क्या है खबर?

भारतीय एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करेगी। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपने 1,400 कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जो उसके मौजूदा कार्यबल का लगभग 15 प्रतिशत हिस्सा है। द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा है कि उसके इस कदम का उद्देश्य लागत में कटौती करना और निवेशकों की रुचि बनाए रखना है। बता दें, हरियाणा के गुरुग्राम स्थित कंपनी वर्तमान में नकदी संकट से जूझ रही है।

फंडिंग

फंडिंग प्राप्त करने वाली है कंपनी

स्पाइसजेट ने कहा है कि उसे जल्द ही 2,200 करोड़ रुपये का फंड प्राप्त होने वाला है। वर्तमान में एयरलाइन के 9,000 कर्मचारी हैं और यह 30 विमानों का संचालन करती है। हालांकि, 2019 में इस कंपनी में 16,000 कर्मचारी थे और यह 118 विमान संचालित करती थी। फिलहाल कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इस छंटनी से कंपनी के कौन से विभागों पर अधिक असर पड़ेगा।

छंटनी

पिछले हफ्ते वैश्विक स्तर पर इतने कर्मचारियों की हुई छंटनी

छंटनी ट्रैक करने वाली वेबसाइट लेऑफ्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले हफ्ते दुनियाभर की 20 टेक कंपनियों ने 2,250 से भी अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है। अमेजन ने पिछले हफ्ते अपने हेल्थ डिवीजन में 100 नौकरियों में कटौती करने की घोषणा की है। स्नैपचैट ने घोषणा की है कि वह 10 प्रतिशत लगभग कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जिससे करीब 528 लोगों की नौकरी जाएगी। लिशियस ने अपने 80 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।